ETV Bharat / state

कार से 10 लाख बरामद होने पर रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित, अब पीड़ित अपने बयानों से पलटा, जानें पूरा मामला - लेखपाल की कार से 10 लाख बरामद

आगरा में लेखपाल भीमसेन चौधरी (Lekhpal Bhimsen Chaudhary) पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाला पीड़ित व्यक्ति अपने बयानों से पलट गया है, जबकि लेखपाल की कार से 10 लाख बरामद होने के बाद निलंबित कर दिया गया है.

g
g
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 12:26 PM IST

पीड़ित अपने बयान से पलटा.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पीड़ित का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाला युवक 24 घंटे में ही अपने बयानों से पलट गया. वीडियो में उसका कहना है कि उसे गुमराह किया गया था. इसके लिए उसने पुलिस को एक पत्र भी सौंपा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लेखपाल के खिलाफ किया गया गुमराह
आगरा में रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाप मोर्चा खोलने वाले उमेश राणा का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर सामने आया हैं. यह वीडियो प्रशासनिक खेमे में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल लेखपाल भीमसेन चौधरी पर खतौनी की गड़बड़ी को ठीक करने के एवज में 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाले उमेश राणा ने अपने ही आरोपों का खंडन किया है. वीडियो के माध्यम से उमेश का कहना है कि गुमराह कर उसे लेखपाल भीमसेन चौधरी के विरुद्ध रिश्वतखोरी का आरोप लगवाया गया था. वह अपने ही आरोपों का खंडन कर शाहगंज पुलिस को एक पत्र भी सौंपा दिया है.

बता दें कि पीड़ित के मात्र 24 घंटे के अंदर बयान बदलने की थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही हैं. इस मामलें में लेखपाल भीमसेन चौधरी के विरुद्ध पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कार से 10 लाख का कैश बरामद होने पर डीएम के आदेश पर लेखपाल भीमसेन चौधरी को निलंबित कर विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है.


लेखपाल का राजनीतिक गलियारों में है पहुंच
पीड़ित के बयान बदलने के बाद लोग तरह-तरह से कयास लगा रहे हैं. कोई लेखपाल के राजनीतिक रसूख की बात कह रहा है तो कोई लेखपाल को फंसा कर रुपये ऐंठने का आरोप लगा रहा है, लेकिन अचानक मामलें में आया नया मोड़ हर किसी के गले नहीं उतर रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब बयान देने से भी बच रहे हैं. जिससे आरोपी लेखपाल भीमसेन चौधरी की मुश्किलें कम होती दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी रिश्वतखोरी: लेखपाल पर खतौनी में नाम बदलने के लिए 10 लाख रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस देखकर हुआ फरार


यह भी पढ़ें- Kashi Tamil Sangmam: दक्षिण में गूंज रहा श्रीराम का नारा, काशी के काष्ठ कला की भारी डिमांड, मिल रहे बड़े ऑर्डर

पीड़ित अपने बयान से पलटा.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पीड़ित का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाला युवक 24 घंटे में ही अपने बयानों से पलट गया. वीडियो में उसका कहना है कि उसे गुमराह किया गया था. इसके लिए उसने पुलिस को एक पत्र भी सौंपा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लेखपाल के खिलाफ किया गया गुमराह
आगरा में रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाप मोर्चा खोलने वाले उमेश राणा का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर सामने आया हैं. यह वीडियो प्रशासनिक खेमे में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल लेखपाल भीमसेन चौधरी पर खतौनी की गड़बड़ी को ठीक करने के एवज में 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाले उमेश राणा ने अपने ही आरोपों का खंडन किया है. वीडियो के माध्यम से उमेश का कहना है कि गुमराह कर उसे लेखपाल भीमसेन चौधरी के विरुद्ध रिश्वतखोरी का आरोप लगवाया गया था. वह अपने ही आरोपों का खंडन कर शाहगंज पुलिस को एक पत्र भी सौंपा दिया है.

बता दें कि पीड़ित के मात्र 24 घंटे के अंदर बयान बदलने की थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही हैं. इस मामलें में लेखपाल भीमसेन चौधरी के विरुद्ध पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कार से 10 लाख का कैश बरामद होने पर डीएम के आदेश पर लेखपाल भीमसेन चौधरी को निलंबित कर विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है.


लेखपाल का राजनीतिक गलियारों में है पहुंच
पीड़ित के बयान बदलने के बाद लोग तरह-तरह से कयास लगा रहे हैं. कोई लेखपाल के राजनीतिक रसूख की बात कह रहा है तो कोई लेखपाल को फंसा कर रुपये ऐंठने का आरोप लगा रहा है, लेकिन अचानक मामलें में आया नया मोड़ हर किसी के गले नहीं उतर रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब बयान देने से भी बच रहे हैं. जिससे आरोपी लेखपाल भीमसेन चौधरी की मुश्किलें कम होती दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी रिश्वतखोरी: लेखपाल पर खतौनी में नाम बदलने के लिए 10 लाख रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस देखकर हुआ फरार


यह भी पढ़ें- Kashi Tamil Sangmam: दक्षिण में गूंज रहा श्रीराम का नारा, काशी के काष्ठ कला की भारी डिमांड, मिल रहे बड़े ऑर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.