ETV Bharat / state

बड़ी रिश्वतखोरी: लेखपाल पर खतौनी में नाम बदलने के लिए 10 लाख रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस देखकर हुआ फरार

आगरा में खतौनी में नाम सही कराने के नाम पर एक लेखपाल भीमसेन चौधरी (Lekhpal Bhimsen Chaudhary) पर 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

f
f
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 2:04 PM IST

शिकायतकर्ता उमेश राणा ने बताया.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है. यहां सदर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल पर खतौनी में नाम बदलने के लिए 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर लेखपाल फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला आगरा सदर तहसील का है. यहां बमरौली कटारा निवासी उमेश राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके परिचित के एक किसान का खतौनी में नाम गलत था. उसे ठीक कराने के लिए वह लेखपाल भीमसेन चौधरी के पास पहुंचा. यहां लेखपाल ने उससे नाम सही करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद वह पैसे एकत्र कर लेखपाल को बुधवार को रिश्वत के 10 लाख रुपये सौंप दिए . यहां लेखपाल ने उससे 10 लाख रुपये रिश्वत लेकर अपनी कार की डिग्गी में रख सदर तहसील की ओर रवाना हो गए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लेखपाल का पीछा करते हुए शाहगंज पुलिस, आयकर विभाग सहित विजिलेंस टीम को सूचनाएं दी, लेकिन सभी एक-दूसरे पर कार्रवाई करने की बहाना बनाने लगे. इस दौरान वह शाहगंज इंस्पेक्टर को देखकर मामले की जानकारी दी. यहां तहसील परिसर के बाहर इंस्पेक्टर को देखकर लेखपाल मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में उसके द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये रखे हुए हैं. गाड़ी लॉक होने की वजह से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, वहीं लेखपाल मौके से फरार हो गया है.

इस मामले में एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित के लिखित शिकायत पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ थाना शाहगंज में भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लेखपाल की कार को थाना शाहगंज में सीसीटीवी की निगरानी में खड़ा कराया गया है. विजिलेंस सहित उच्च अधिकारियों की देखरेख में कार को खोला जाएगा. शिकायतकर्ता ने आरोपी लेखपाल से जुड़ी एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढे़ं- जंक्शन पर 100 की रफ्तार से जा रही गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा युवक, प्लेटफार्म पर हुई मौत

यह भी पढे़ं-ओह हो: ताइवान का पपीता अब कानपुर में खाइये, एक पेड़ में 100 फल हो रहे हैं तैयार

शिकायतकर्ता उमेश राणा ने बताया.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है. यहां सदर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल पर खतौनी में नाम बदलने के लिए 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर लेखपाल फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला आगरा सदर तहसील का है. यहां बमरौली कटारा निवासी उमेश राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके परिचित के एक किसान का खतौनी में नाम गलत था. उसे ठीक कराने के लिए वह लेखपाल भीमसेन चौधरी के पास पहुंचा. यहां लेखपाल ने उससे नाम सही करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद वह पैसे एकत्र कर लेखपाल को बुधवार को रिश्वत के 10 लाख रुपये सौंप दिए . यहां लेखपाल ने उससे 10 लाख रुपये रिश्वत लेकर अपनी कार की डिग्गी में रख सदर तहसील की ओर रवाना हो गए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लेखपाल का पीछा करते हुए शाहगंज पुलिस, आयकर विभाग सहित विजिलेंस टीम को सूचनाएं दी, लेकिन सभी एक-दूसरे पर कार्रवाई करने की बहाना बनाने लगे. इस दौरान वह शाहगंज इंस्पेक्टर को देखकर मामले की जानकारी दी. यहां तहसील परिसर के बाहर इंस्पेक्टर को देखकर लेखपाल मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में उसके द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये रखे हुए हैं. गाड़ी लॉक होने की वजह से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, वहीं लेखपाल मौके से फरार हो गया है.

इस मामले में एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित के लिखित शिकायत पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ थाना शाहगंज में भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लेखपाल की कार को थाना शाहगंज में सीसीटीवी की निगरानी में खड़ा कराया गया है. विजिलेंस सहित उच्च अधिकारियों की देखरेख में कार को खोला जाएगा. शिकायतकर्ता ने आरोपी लेखपाल से जुड़ी एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढे़ं- जंक्शन पर 100 की रफ्तार से जा रही गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा युवक, प्लेटफार्म पर हुई मौत

यह भी पढे़ं-ओह हो: ताइवान का पपीता अब कानपुर में खाइये, एक पेड़ में 100 फल हो रहे हैं तैयार

Last Updated : Dec 21, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.