ETV Bharat / state

ऑटो से किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, दबिश देने पर एक आरोपी ने की आत्महत्या, दो फरार - किशोरी को अगवा कर गैंगरेप

आगरा के निबोहरा इलाके में किशोरी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप ( Agra teenager gangrape) किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस की सख्ती बढ़ने पर एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है.

Agra teenager gangrape
Agra teenager gangrape
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 9:05 PM IST

आगरा : जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने सरेराह किशोरी को ऑटों से अगवा किया. इसके बाद इलाके के नहर के पास ले गए. वहां सुनसान जगह पर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने सोमवार देर रात करीब एक बजे किशोरी को बदहवास हालत में सड़क किनारे ईंट भट्ठे के पास फेंक दिया. रात में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया. मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार के लिए दबिश दी. इस बीच आरोपी ने दोपहर में आत्महत्या कर ली.

मामला निबोहरा थाना क्षेत्र का है. एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता 14 साल की है. उसके पिता चाट और चाउमीन का ठेला लगाते हैं. किशोरी सोमवार की शाम सात बजे पिता के ठेले से घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक ऑटो रुका उसमें तीन युवक थे. युवकों ने जबरन किशोरी को ऑटो में खींच लिया. आरोपी उसे क्षेत्र के एक नहर के पास ले गए. वहां सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने किशोरी को डराया-धमकाया. इसके बाद सोमवार देर रात करीब करीब एक बजे किशोरी को सड़क के किनारे एक भट्ठे के पास फेंककर ऑटो से फरार हो गए.

रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने किशोरी के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोग भी आ गए. किशोरी ने परिवार को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने देर रात ही आरोपियों की तलाश की, लेकिन एक भी आरोपी हाथ नहीं लगा. एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं. मंगलवार दोपहर में सूचना मिली कि, एक नामजद आरोपी जगदीश ने अपने घर के पास ही आत्महत्या कर ली. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आगरा : जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने सरेराह किशोरी को ऑटों से अगवा किया. इसके बाद इलाके के नहर के पास ले गए. वहां सुनसान जगह पर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने सोमवार देर रात करीब एक बजे किशोरी को बदहवास हालत में सड़क किनारे ईंट भट्ठे के पास फेंक दिया. रात में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया. मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार के लिए दबिश दी. इस बीच आरोपी ने दोपहर में आत्महत्या कर ली.

मामला निबोहरा थाना क्षेत्र का है. एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता 14 साल की है. उसके पिता चाट और चाउमीन का ठेला लगाते हैं. किशोरी सोमवार की शाम सात बजे पिता के ठेले से घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक ऑटो रुका उसमें तीन युवक थे. युवकों ने जबरन किशोरी को ऑटो में खींच लिया. आरोपी उसे क्षेत्र के एक नहर के पास ले गए. वहां सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने किशोरी को डराया-धमकाया. इसके बाद सोमवार देर रात करीब करीब एक बजे किशोरी को सड़क के किनारे एक भट्ठे के पास फेंककर ऑटो से फरार हो गए.

रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने किशोरी के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोग भी आ गए. किशोरी ने परिवार को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने देर रात ही आरोपियों की तलाश की, लेकिन एक भी आरोपी हाथ नहीं लगा. एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं. मंगलवार दोपहर में सूचना मिली कि, एक नामजद आरोपी जगदीश ने अपने घर के पास ही आत्महत्या कर ली. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के बहाने चलती कार में बीए की छात्रा से रेप, विरोध करने पर पीटा, मोबाइल फोन भी छीना

मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, युवती दिल्ली में बीए की पढ़ाई कर रही थी

Last Updated : Sep 5, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.