आगराः ताजनगरी आगरा में तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मंटोला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीन बजे दूल्हा बारात लेकर मैरिज होम पहुंचा और चार बजे निकाह हुआ. इसके बाद दुल्हन और दूल्हा पक्ष ने एक-दूसरे को निकाह की मुबारकबाद दी. मगर, सुबह छह बजे विदाई के समय दूल्हा और उसके परिजन ने कार की मांग कर दी, जिससे दुल्हन पक्ष के लोग घबरा गए. उन्होंने दूल्हा और परिजन के हाथ पैर जोड़े. मगर, बात नहीं बनी. दूल्हा ने किसी की सुनी नहीं और तीन तलाक बोल कर चला गया. दुल्हन के भाई ने दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ ताजगंज थाने में शिकायत दी है.
निकाह खर्च किए 30 लाख रुपये
मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार निवासी कामसान वारसी ने गुरुवार सुबह छह बजे ताजगंज थाना पुलिस को सूचना दी कि आगरा स्थित एक मैरिज होम में उसकी बहन गौरी और डॉली की बरात आई थी. बहन गौरी का निकाह अमन के साथ बुधवार देर रात संपन्न हो गया था. उसकी विदाई के बाद बहन डॉली का निकाह आसिफ के साथ गुरुवार सुबह करीब चार बजे संपन्न हुआ. निकाह में 30 लाख रुपये खर्च किए. मगर, अब दूल्हा और ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में कार और जेवरात की मांग रख दी.
दूल्हे को दहेज में चाहिए थी कार
पीड़ित कामरान वारसी ने बताया कि विदाई से पहले ससुरालीजनों ने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी. मारपीट करके जेवरात और कैश लेकर चले गए. दूल्हा आसिफ और उसके साथ चंद रिश्तेदार मैरिज होम में रह गए. दूल्हा आसिफ ने विदाई के समय कार की डिमांड की. कामरान वारसी का आरोप है कि जब उन्होंने कहा कि कार तो दे नहीं पाएंगे तो आसिफ ने दुल्हन बनी डॉली को तीन बार तलाक बोला और चला गया. इससे सभी अचंभे रह गए.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कामरान वारसी ने ताजगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें नाई की मंडी थाना क्षेत्र के नाला चून पचान निवासी दूल्हा आसिफ, सास मुन्नी, ससुर परवेश, देवर सलमान, ननद रुखसार, नजराना व फरीन शामिल हैं.
सदमे में दुल्हन
निकाह के दो घंटे बाद शौहर के दिए गए तीन तलाक से दुल्हन डाॅली सदमे में आ गई है. उसने खाना-पीना छोड़ दिया है. परिवार वाले उसे समझा रहे हैं. उसकी तीमारदारी में लगे हैं. मगर, निकाह के दो घंटे बाद सही से शौहर की सूरत भी नहीं देख पाई थी. इससे पहले ही तलाक हो गया. यह सह नहीं पा रही है. वहीं, इस मामले में ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि दुल्हन के भाई की तहरीर पर दूल्हा और उसके परिजन के खिलाफ गुरुवार देर शाम मुकदमा करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ेंः सहेलियों में हुआ प्यार, एक ने बदलवाया जेंडर, कोर्ट में दी शादी की अर्जी