आगरा : ताजनगरी की सेठ गली के एक कांच कारोबारी का बेटा तीन दिन से लापता था. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. बुधवार की देर शाम उसका शव मिलने से कोहराम मच गया. पुलिस ने हादसे में मौत होने की सूचना परिवार को दी. फोटी भी दिखाई. इसके आधार पर शव की शिनाख्त हुई. पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है. हालांकि हत्या वाले एंगल पर भी जांच की जा रही है. कारोबारी के बेटे की स्कूटी और मोबाइल भी गायब है.
सेठ गली निवासी संजीव अग्रवाल का कांच का कारोबार है. संजीव अग्रवाल ने बताया कि उनका 29 वर्षीय बेटा आकाश अग्रवाल भी कारोबार में हाथ बंटाता था. वह भी दुकान पर बैठता था. आकाश की शादी तय हो गई थी. 30 जनवरी को उसकी शादी होनी थी. हादसा कैसे हुआ, दो दिन तक आकाश कहां था, इस बारे में पुलिस भी कुछ नहीं बता पा रही है. आकाश की स्कूटी और मोबाइल भी नहीं मिल पाई है.
मोबाइल स्विच आफ होने पर अनहोनी की हुई थी आशंका : संजीव अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर 2023 को आकाश बाजार जाने की कहकर स्कूटी से निकला था. शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया. तब उसने कहा कि घर आने में अभी समय लगेगा. इसके बाद उसका मोबाइल भी स्विच आफ हो गया. इससे सभी घबरा गए. उसकी तलाश की. मगर, कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला. एक जनवरी की सुबह तक आकाश वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश में सीसीटीवी खंगाले. खंदारी चौराहा के पास आकाश का फुटेज मिला. इसके बाद पुलिस से शिकायत की.
देर शाम आई पुलिस की काॅल : संजीव अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन से बेटे की तलाश में जुटे थे. उसके दोस्तों के साथ ही रिश्तेदार और परिचित से संपर्क करने में जुटे थे. बुधवार देर शाम सिकंदरा थाना पुलिस की काॅल आई. पुलिस ने बताया कि, एक युवक की हादसे में मौत हुई है. उसका फोटो भेज रहे हैं. देखकर बताएं. जैसे ही मोबाइल पर फोटो आया तो हमारे पैरों के नीचे से जमीन घिसक गई. फोटो आकाश का था.
हर पहलू की जांच कर रही पुलिस : सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि, बुधवार शाम करीब पांच बजे अरतौनी में वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की राहगीर से सूचना मिली थी. शिनाख्त नहीं होने पर उसका शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था. कांच कारोबारी संजीव अग्रवाल जानकारी दी थी. फोटो भी भेजा था. परिजनों ने आकाश की पहचान की. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में पशुओं के लेकर झगड़े में फायरिंग, सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को लगी गोली