आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास नशे में कार दौड़ाने का मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात नशे में धुत युवकों ने शिल्पग्राम के पास ताजमहल रोड पर कार दौड़ा दी. बेकाबू कार ने पहले मार्बल के डिवाइडर तोड़ दिए. इसके बाद फुटपाथ पर लगे मार्बल के पिलर तोड़ दिए. शिल्पग्राम के आगे बमुश्किल कार पुलिस बैरियर के पास रुकी. पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया. गनीमत यह रही कि, बेकाबू कार की चपेट में कोई राहगीर और पर्यटक नहीं आया. पुलिस देर रात तक तीनों कार सवारों से पूछताछ करती रही. पुलिस अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है.
घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे के बाद की है. ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट से 500 मीटर की दूरी पर शिल्पग्राम के पास एक बेकाबू कार दौड़ने से खलबली मच गई. कार फतेहाबाद रोड की ओर से तेज गति से आई थी. वह शिल्पग्राम-ताजमहल रोड पर अनियंत्रित हो गई. कार पहले मार्बल स्टोन के डिवाइडर पर चढ़ी फिर फुटपाथ पर बने मार्बल स्टोन के पिलर तोड़ती हुई पुलिस बैरियर के पास जाकर रुकी.
एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि शिल्पग्राम पुलिस बैरियर से पहले बेकाबू कार रुकी. बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार में फंसे तीनों युवकों को निकाला. उन्हें हिरासत में ले लिया है. तीनों नशे में थे. उनसे पूछताछ पूछताछ की. पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.पुलिस की पूछताछ में कार सवार युवकों ने बताया कि वे एक शादी समारोह से लौट रहे हैं. धांधूपुरा जाना था. मगर, कार को तेज गति की वजह से नियंत्रित नहीं कर सके. इस पर ताजगंज थाना पुलिस ने शादी समारोह में जाकर पूछताछ की तो बाराती और घरातियों ने बताया कि तीनों युवक ने नशे भी खूब हंगामा किया था. विरोध करने के बाद भी उन्होंने अवैध असलहे से फायरिंग भी की थी. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में छात्र-छात्राओं ने बनाई भगवान श्रीराम की 108 फीट की आकृति, वर्ल्ड रिकाॅर्ड में हो सकती दर्ज