आगरा : ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शास्त्रीपुरम के एमआईजी कॉलोनी में एक कार ने कुतिया को रौंद दिया. इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर कुतिया की लाश को भी ठिकाने लगा दिया. घटना तीन महीने पहले की है. कुतिया के काफी समय से न दिखने पर मोहल्ले के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो हैरान रह गए. कुतिया को एक कार रौंदते हुई नजर आई. पशु प्रेमियों ने भाजपा सांसद मेनका गांधी से मामले की शिकायत की है.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज : सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि एमआईजी कॉलोनी में एक कुतिया और उसके दो पिल्ले रहते थे. तीन महीने पहले अचानक कुतिया गायब हो गई. लोग सोच रहे थे कि कुतिया कहीं चली गई है, लेकिन उसके पिल्ले कॉलोनी में ही होने से लोगों को शक होने लगा. इसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बावजूद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. शुक्रवार ( छह जुलाई) की सुबह कॉलोनी के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग चेक करनी शुरू की तो हैरान रह गए.
30 अप्रैल की है घटना : एक शख्स के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार, कुतिया को रौंदते नजर आए. घटना 30 अप्रैल की तड़के चार बजे की है. कार सवारों ने जान बूझकर सोती कुतिया पर पहले कार चढ़ा दी फिर पूरे परिवार ने मिलकर लाश को भी ठिकाने लगा दिया. कार में कई अन्य लोग भी बैठे थे. बाद में बेटे की करतूत छिपाने के उद्देश्य से उसकी मां और बहन भी घटनास्थल पर आ गए. सभी ने मिलकर कुतिया के शव को ठिकाने लगा दिया. इससे किसी को भनक तक नहीं लगी. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कॉलोनी निवासी योगेश कुमार शर्मा की तहरीर पर कॉलोनी निवासी गोपाल कुशवाह पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : ताजमहल देखने आई यूएसए की महिला का सामान चोरी, 5 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर