आगरा: ताजनगरी में एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. रंगदारी की डिमांड और जान से मारने की धमकी से कारोबारी का परिवार भी डरा हुआ है. इस मामले में कारोबारी ने न्यू आगरा थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, शहर के ओल्ड विजय नगर काॅलोनी निवासी अनुराग अग्रवाल की न्यू आगरा थाना क्षेत्र में मधुसूदन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स मधुसूदन व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म है. अनुराग अग्रवाल इस फर्म के निदेशक हैं. पीड़ित ने न्यू आगरा थाना में खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा निवासी विजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि विजेंद्र सिंह एक साल से उसे परेशान कर रहा है. कई बार वह उसकी अलग-अलग विभागों में शिकायत कर चुका है. जिसका वह विधिक तरीके से जवाब दे चुके हैं. विजेंद्र सिंह उसके बारे में जानकारी जुटा रहा था. इसी दौरान 30 जुलाई को वह उसके शोरूम में घुसकर हंगामा करने लगा. साथ ही गाली गलौज करते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. आरोपी ने कहा कि 50 लाख रुपये न देने पर उसे और उसके पिता को जान से मार देगा. धमकी देने के बाद आरोपी मौके से चला गया. इसके बाद से उनका परिवार दहशत में है.
न्यू आगरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक कारोबारी ने गुरुवार को एक नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. कहीं कारोबारी और आरोपी के बीच लेनदेन का विवाद तो नहीं है. मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पहचान छुपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, मंगेतर को भेजी आपत्तिजनक तस्वीर, गिरफ्तार