ETV Bharat / state

Watch: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदाहाड़े एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट, फायरिंग कर बदमाश

आगरा के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Customer Service Center in Agra) पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:16 PM IST

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट का सीसीटीवी, फायरिंग कर भागे बदमाश

आगरा: जिले में बीते 27 अक्टूबर को कुबेरपुर चौराहे स्थित मार्किट में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया है. इस सीसीटीवी वीडियो में बदमाश संचालक से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, लूट में विफल होने पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो जाते हैं.


कुबेरपुर चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे करीब 3 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया था. संचालक से लूटपाट की कोशिश की गयी थी. इस पर संचालक बदमाशों से भिड़ गया था, विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोमवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ है.

इसे भी पढ़े-Robbery in Lucknow : बुजुर्ग और उसकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट, पुलिस खंगाल रही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज

इस वायरल सीसीटीवी में तीन बदमाश केंद्र में आते दिखाई दिए हैं. जिसके बाद हथियारों के बल पर तीनों बदमाश संचालक शैलेंद्र यादव से अभद्रता करना शुरू कर देते हैं. बदमाश संचालक से केन्द्र के लॉकर की चाबी मांगते हैं. लेकिन, संचालक शैलेंद्र यादव बदमाशों से भिड़ जाता है. बदमाश खुद को घिरता देख भाग खड़े होते हैं. इस दौरान एक बदमाश फायरिंग भी करता हैं. लेकिन, लूट में विफल बदमाश केन्द्र संचालक शैलेंद्र यादव के सिर में तमंचे का बट मारकर फरार हो जाते हैं.

थाना एत्मादपुर प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह का कहना है कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है.पुलिस ने बीते शुक्रवार को ही संचालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. संचालक का मेडिकल भी कराया गया था.पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस जल्द तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

यह भी पढ़े-घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट का सीसीटीवी, फायरिंग कर भागे बदमाश

आगरा: जिले में बीते 27 अक्टूबर को कुबेरपुर चौराहे स्थित मार्किट में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया है. इस सीसीटीवी वीडियो में बदमाश संचालक से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, लूट में विफल होने पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो जाते हैं.


कुबेरपुर चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे करीब 3 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया था. संचालक से लूटपाट की कोशिश की गयी थी. इस पर संचालक बदमाशों से भिड़ गया था, विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोमवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ है.

इसे भी पढ़े-Robbery in Lucknow : बुजुर्ग और उसकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट, पुलिस खंगाल रही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज

इस वायरल सीसीटीवी में तीन बदमाश केंद्र में आते दिखाई दिए हैं. जिसके बाद हथियारों के बल पर तीनों बदमाश संचालक शैलेंद्र यादव से अभद्रता करना शुरू कर देते हैं. बदमाश संचालक से केन्द्र के लॉकर की चाबी मांगते हैं. लेकिन, संचालक शैलेंद्र यादव बदमाशों से भिड़ जाता है. बदमाश खुद को घिरता देख भाग खड़े होते हैं. इस दौरान एक बदमाश फायरिंग भी करता हैं. लेकिन, लूट में विफल बदमाश केन्द्र संचालक शैलेंद्र यादव के सिर में तमंचे का बट मारकर फरार हो जाते हैं.

थाना एत्मादपुर प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह का कहना है कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है.पुलिस ने बीते शुक्रवार को ही संचालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. संचालक का मेडिकल भी कराया गया था.पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस जल्द तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

यह भी पढ़े-घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.