ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में 30 लाख से भरा एटीएम उखाड़ पिकअप पर लाद निकल भागे चोर - आगरा में एटीएम मशीन चोरी

आगरा में 30 लाख रुपये से भरे एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़ (Crooks Pproot ATM Machine) ले गए. ब्रांच मैनेजर की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 3:56 PM IST

एसीपी ने बताया.

आगरा: ताजनगरी में बदमाशों ने घने कोहरे का फायदा लेते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कस्बा कागारौल में बदमाशों ने एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन ही उखाड़ कर पिकअप में लादकर चले गए. सोमवार की सुबह एटीएम मशीन गायब होने पर स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारी और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई.

एटीएम मशीन में थे 30 लाख रुपये
कागारौल थाना क्षेत्र के कस्बा कागारौल में सड़क किनारे एक एसबीआई बैंक की एटीएम लगा हुआ है. बैंक के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह जानकारी मिली कि बैंक के बाहर लगा एटीएम मशीन गायब है. सूचना पर वह तत्काल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात घने कोहरे के बीच अज्ञात बदमाश गाड़ी लेकर एटीएम मशीन के पास पहुंचे. यहां पूरी एटीएम मशीन को ही लेकर फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 30 लाख रुपये का कैश था.

बदमाशों की तलाश जारी
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग के मुताबिक रविवार की देर रात बदमाश कस्बा में पिकअप गाड़ी लेकर आए थे. 8 जनवरी की रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर बदमाश एसबीआई बैंक की शाखा पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़ कर पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए. इस मामले में बैंक के बांच मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
आगरा में सर्दी और कोहरे में एटीएम मशीन उखाड़ने की यह पहली वारदात नहीं है. पहले भी कई वारदात एटीएम उखाड़ने की हो चुकी है, जिसमें गिरोह या अन्य संगठित अपराध करने वाले गैंग ने एटीएम उखाड़ने की वारदात शामिल है. जिसमें गिरोह अपने साथ ट्रक, मेटाडोर या अन्य वाहन लेकर आ चुके हैं, लेकिन यहां फिल्मी स्टाइल में एटीएम मशीन को ही बदमाश उखाड़ कर उसे वाहन में लेकर चले गए. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने एटीएम उखाड़ने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिरोही को लाइन हाजिर कर दिया है। जल्द ही खुलासे की बात कही है.

यह भी पढ़ें- घर में सभी को बंधक बना 10 लाख की लूट, असलहे लेकर पहुंचे आठ अपराधी


यह भी पढ़ें- घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल

एसीपी ने बताया.

आगरा: ताजनगरी में बदमाशों ने घने कोहरे का फायदा लेते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कस्बा कागारौल में बदमाशों ने एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन ही उखाड़ कर पिकअप में लादकर चले गए. सोमवार की सुबह एटीएम मशीन गायब होने पर स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारी और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई.

एटीएम मशीन में थे 30 लाख रुपये
कागारौल थाना क्षेत्र के कस्बा कागारौल में सड़क किनारे एक एसबीआई बैंक की एटीएम लगा हुआ है. बैंक के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह जानकारी मिली कि बैंक के बाहर लगा एटीएम मशीन गायब है. सूचना पर वह तत्काल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात घने कोहरे के बीच अज्ञात बदमाश गाड़ी लेकर एटीएम मशीन के पास पहुंचे. यहां पूरी एटीएम मशीन को ही लेकर फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 30 लाख रुपये का कैश था.

बदमाशों की तलाश जारी
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग के मुताबिक रविवार की देर रात बदमाश कस्बा में पिकअप गाड़ी लेकर आए थे. 8 जनवरी की रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर बदमाश एसबीआई बैंक की शाखा पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़ कर पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए. इस मामले में बैंक के बांच मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
आगरा में सर्दी और कोहरे में एटीएम मशीन उखाड़ने की यह पहली वारदात नहीं है. पहले भी कई वारदात एटीएम उखाड़ने की हो चुकी है, जिसमें गिरोह या अन्य संगठित अपराध करने वाले गैंग ने एटीएम उखाड़ने की वारदात शामिल है. जिसमें गिरोह अपने साथ ट्रक, मेटाडोर या अन्य वाहन लेकर आ चुके हैं, लेकिन यहां फिल्मी स्टाइल में एटीएम मशीन को ही बदमाश उखाड़ कर उसे वाहन में लेकर चले गए. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने एटीएम उखाड़ने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिरोही को लाइन हाजिर कर दिया है। जल्द ही खुलासे की बात कही है.

यह भी पढ़ें- घर में सभी को बंधक बना 10 लाख की लूट, असलहे लेकर पहुंचे आठ अपराधी


यह भी पढ़ें- घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल

Last Updated : Jan 8, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.