आगरा: थाना जगनेर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से सोमवार को चोरों ने खाद बीज व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक से व्यापारी के साथ हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई.
कस्बा जगनेर के पटेल रोड स्थित एसबीआई की शाखा में बाजीदपुर निवासी मनोज कुमार पैसे निकालने गए थे. आगरा तांतपुर रोड जगनेर में मनोज खाद बीज भंडार के नाम से दुकान चलाने वाले मनोज ने पुलिस को बताया कि वह दुकान से बैग में साढ़े आठ लाख लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचे थे. बैंक परिसर में बने केबिन में रुपयों से भरा बैग रखकर खाते से संबंधित जानकारी लेने की लिए बगल में चले गए. इसी दौरान चंद सेकंड में आया तो उसका रुपयों से भरा बैग गायब था. बैंक परिसर से बैग नहीं दिखाई देने पर उसके पसीने छूट गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी बैंक के कर्मियों को दी. बैंक में रुपयों से भरा बैग गायब होने की सूचना पर बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई. बैंक शाखा परिसर में हुई चोरी की घटना के बाद से व्यापारी मनोज ने बैंककर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके साथ ही व्यापारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि एक खाद बीज व्यापारी का रुपयों से भरा बैग बैंक परिसर से चोरी होने की सूचना मिली है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सस्ती बाइक दिलाने के बहाने रुपये से भरा बैग लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार