ETV Bharat / state

आगरा के फैन पार्क में क्रिकेट फैंस लेंगे IPL मैचों का मजा, फाइनल का टिकट जीतने का मौका

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:56 PM IST

आगरा के फैन पार्क में क्रिकेट फैंस आईपीएल मैचों का मजा लेंगे. इसके साथ ही उनके पास आईपीएल फाइनल का टिकट जीतने का मौका होगा. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

आगरा: जिले के ​क्रिकेट प्रेमी दो दिनों तक बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखने के साथ ही आईपीएल फाइनल का टिकट भी जीत सकेंगे. यह खबर क्रेजी क्रिकेट प्रेमी के लिए हैं क्योंकि, जो क्रेजी क्रिकेट फैंस अभी तक स्टेडियम में बैठकर आईपीएल मैच नहीं देख पाए हैं उनका शौक बीसीसीआई पूरा होने जा रहा है. बीसीसीआई अब आगरा में जीआईसी मैदान पर फैन पार्क बना रहा है. यहां पर बीसीसीआई की ओर से क्रेजी क्रिकेट फैंस को आमंत्रित किया है. जिससे 6 मई और 7 मई को दोपहर 1.30 बजे से क्रेजी क्रिकेट फैंस बड़ी स्क्रीन आईपीएल मैच देखने के साथ ही आईपीएल का टिकट भी जीत सकेंगे.


बता दें कि बीसीसीआई की ओर से आईपीएल की लोकप्रियता भुनाने के लिए इस वर्ष देश के 45 शहरों में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखाया जा रहा है. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क तैयार किया गया है. यहां पर 6 और 7 मई को जीआईसी मैदान पर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का मैच बडी स्क्रीन पर देखने साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं, खानपान व अन्य एक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे.

दरअसल, जीआईसी मैदान पर बड़ी स्क्रीन पर शनिवार 6 मई को क्रिकेट क्रेजी फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के मैच का आनंद लेंगे. इसके बाद 7 मई रविवार को क्रिकेट प्रेमी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखेंगे.

बता दें कि, बीसीसीआई के फैन पार्क के लिए जीआईसी मैदान पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ईवेंट कंपनी की ओर से आगरा के क्रेजी क्रिकेट फैंस को यादगार अनुभव देने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहा है. फैन पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाने के साथ-साथ विभिन्न स्टॉल, पवेलियन व अन्य जरूरी चीजों को तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि, आगरा में पांच साल पहले भी फैन पार्क बनाया जा रहा था तब आगरा कॉलेज मैदान पर फैन पार्क कार्यक्रम का आयोजन होना था जिसकी पूरी तैयारियां हो गई थीं. जिस दिन कार्यक्रम होना था, उस दिन की देर शाम को तेज आंधी और बारिश ने कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट व अन्य सामान को तहस-नहस कर दिया था जिससे आगरा के क्रेजी क्रिकेट फैंस फैन पार्क का आनंद नहीं उठा सके थे.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक लें

आगरा: जिले के ​क्रिकेट प्रेमी दो दिनों तक बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखने के साथ ही आईपीएल फाइनल का टिकट भी जीत सकेंगे. यह खबर क्रेजी क्रिकेट प्रेमी के लिए हैं क्योंकि, जो क्रेजी क्रिकेट फैंस अभी तक स्टेडियम में बैठकर आईपीएल मैच नहीं देख पाए हैं उनका शौक बीसीसीआई पूरा होने जा रहा है. बीसीसीआई अब आगरा में जीआईसी मैदान पर फैन पार्क बना रहा है. यहां पर बीसीसीआई की ओर से क्रेजी क्रिकेट फैंस को आमंत्रित किया है. जिससे 6 मई और 7 मई को दोपहर 1.30 बजे से क्रेजी क्रिकेट फैंस बड़ी स्क्रीन आईपीएल मैच देखने के साथ ही आईपीएल का टिकट भी जीत सकेंगे.


बता दें कि बीसीसीआई की ओर से आईपीएल की लोकप्रियता भुनाने के लिए इस वर्ष देश के 45 शहरों में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखाया जा रहा है. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क तैयार किया गया है. यहां पर 6 और 7 मई को जीआईसी मैदान पर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का मैच बडी स्क्रीन पर देखने साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं, खानपान व अन्य एक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे.

दरअसल, जीआईसी मैदान पर बड़ी स्क्रीन पर शनिवार 6 मई को क्रिकेट क्रेजी फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के मैच का आनंद लेंगे. इसके बाद 7 मई रविवार को क्रिकेट प्रेमी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखेंगे.

बता दें कि, बीसीसीआई के फैन पार्क के लिए जीआईसी मैदान पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ईवेंट कंपनी की ओर से आगरा के क्रेजी क्रिकेट फैंस को यादगार अनुभव देने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहा है. फैन पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाने के साथ-साथ विभिन्न स्टॉल, पवेलियन व अन्य जरूरी चीजों को तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि, आगरा में पांच साल पहले भी फैन पार्क बनाया जा रहा था तब आगरा कॉलेज मैदान पर फैन पार्क कार्यक्रम का आयोजन होना था जिसकी पूरी तैयारियां हो गई थीं. जिस दिन कार्यक्रम होना था, उस दिन की देर शाम को तेज आंधी और बारिश ने कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट व अन्य सामान को तहस-नहस कर दिया था जिससे आगरा के क्रेजी क्रिकेट फैंस फैन पार्क का आनंद नहीं उठा सके थे.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक लें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.