ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमणः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बनाए गए जांच केंद्र - आगरा में बने कोरोना जांच केंद्र

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तमाम जांच केंद्र बनाए गए हैं.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:53 PM IST

आगराः ताजनगरी आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा में रविवार के दिन कोरोना संक्रमित 448 मरीज मिले. मौतों का आंकड़ा 192 तक पहुंच गया. आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13528 हो गई. कुल एक्टिव केसों की संख्या 2288 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोरोना जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कोरोना के मरीजों की जांच हो सके.

जांच केंद्र की सूची
जांच केंद्र की सूची

शहरी क्षेत्रों के लिए जांच केंद्र
1. डिस्टिक हॉस्पिटल
2. आईएसबीटी बस स्टैंड
3. नगर पंचायत स्वामीबाग /दयालबाग
4. कमला नगर पोस्ट ऑफिस
5. बलकेश्वर चौराहा नियर सनी मंदिर
6. जयपुर हाउस पुलिस चौकी
7. डिस्टिक कोर्ट दी
8. यूपीएचसी लोहामंडी 2
9. यूपीएचसी नगलापदी
10. यूपीएससी मोती महल
11. यूपीएचसी मंटोला
12. यूपीएससी जीवनी मंडी
13. यूपीएचसी नाई की सराय
14. यूपीएच सी बल्केश्वर
15. यूपीएच सी सिकंदरा
16. यूपीएचसी बिंदु कटरा
17. यूपीएच सी शाहगंज 2

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जांच केंद्र
18. सीएचसी अछनेरा
19. सीएचसी अकोला
20. सीएचसी बिचपुरी
21. सीएचसी फतेहपुर सीकरी
22. सीएचसी सैयां
23. सीएचसी खेरागढ़
24. सीएचसी शमशाबाद
25. सीएचसी जगनेर
26. सीएचसी फतेहाबाद
27. सीएचसी बाह
28. सीएचसी पिनाहट
29. सीएचसी जैतपुर कलान
30. सीएचसी बरौली अहीर
31. सीएचसी एत्मादपुर
32. सीएचसी खंदौली

इसे भी पढ़ेंः एंबुलेंस न मिलने से अस्पताल गेट पर तड़प-तड़प कर महिला की मौत

आगराः ताजनगरी आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा में रविवार के दिन कोरोना संक्रमित 448 मरीज मिले. मौतों का आंकड़ा 192 तक पहुंच गया. आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13528 हो गई. कुल एक्टिव केसों की संख्या 2288 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोरोना जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कोरोना के मरीजों की जांच हो सके.

जांच केंद्र की सूची
जांच केंद्र की सूची

शहरी क्षेत्रों के लिए जांच केंद्र
1. डिस्टिक हॉस्पिटल
2. आईएसबीटी बस स्टैंड
3. नगर पंचायत स्वामीबाग /दयालबाग
4. कमला नगर पोस्ट ऑफिस
5. बलकेश्वर चौराहा नियर सनी मंदिर
6. जयपुर हाउस पुलिस चौकी
7. डिस्टिक कोर्ट दी
8. यूपीएचसी लोहामंडी 2
9. यूपीएचसी नगलापदी
10. यूपीएससी मोती महल
11. यूपीएचसी मंटोला
12. यूपीएससी जीवनी मंडी
13. यूपीएचसी नाई की सराय
14. यूपीएच सी बल्केश्वर
15. यूपीएच सी सिकंदरा
16. यूपीएचसी बिंदु कटरा
17. यूपीएच सी शाहगंज 2

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जांच केंद्र
18. सीएचसी अछनेरा
19. सीएचसी अकोला
20. सीएचसी बिचपुरी
21. सीएचसी फतेहपुर सीकरी
22. सीएचसी सैयां
23. सीएचसी खेरागढ़
24. सीएचसी शमशाबाद
25. सीएचसी जगनेर
26. सीएचसी फतेहाबाद
27. सीएचसी बाह
28. सीएचसी पिनाहट
29. सीएचसी जैतपुर कलान
30. सीएचसी बरौली अहीर
31. सीएचसी एत्मादपुर
32. सीएचसी खंदौली

इसे भी पढ़ेंः एंबुलेंस न मिलने से अस्पताल गेट पर तड़प-तड़प कर महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.