आगरा: जनपद के कस्बा बाह में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है और साथ ही लोगों को जागरुक भी कर रहा है, लेकिन बाह स्थित डाकघर में तैनात कर्मचारी कोविड नियमों का उल्लंघन कर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. इस लापरवाही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कर्मचारी बिना मास्क पहने दिख रहे हैं. वे सभी सोशल डेस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू का सख्ती से होगा पालनः एडीजी लॉ एंड आर्डर
डाकखाने में रहता है दलालों का बोलबाला
कस्बे में डाकखाना लोगों की सुविधाओं के लिए खोला गया था. जहां लोगों को फिक्स डिपॉजिट, जमा, निकासी, बचत की योजनाएं, किसान विकास पत्र, एनएससी (NSC), सुकन्या योजना, आरडी (RD) और डाक भेजने प्राप्त करने जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, जिन्हें उपभोक्ता स्वयं कार्यालय आकर करा सकते हैं. लेकिन आजकल इस डाकघर में दलाल और लपकों का बोलबाला है. आलम ये है कि बिना दलालों के डाकखाने में उपभोक्ता किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते. इतना ही नहीं डाककर्मी उपभोक्ताओं को किसी कार्य व योजना की जानकारी के लिए दलालों से मिलने की सलाह देते हैं. इससे पूर्व यहां पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर धांधली करने के वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए थे, लेकिन यहां के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे.