आगरा: जिले की ब्लाक शमसाबाद के एक गांव में किसान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है. पूरे गांव में दहशत है. लोगोंं से घरों में रहने की अपील की गई है. गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसान 3 मई को स्वयं जांच कराने के लिए आगरा गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं शमसाबाद क्षेत्र में पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस टीम ने और सतर्कता बढ़ा दी है. लोगों से बार-बार लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: बिहार के मजदूरों को फिरोजाबाद बॉर्डर पर रोका, हंगामा
गांव के आसपास के सभी गांव के लोग भी चिंतित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव को सैनिटाइज कराने की मांग की है. जिसके बाद गांव को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. गांव के रास्तों में बैरिकेडिंग लगा दी गई है. सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है.