ETV Bharat / state

ताजनगरी! Corona वैक्सीनेशन में शहर क्षेत्र से आगे ग्रामीण - goal of vaccination

आगरा में कोरोना का टीका लगवाने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और किशोर दोनों ही शहरी क्षेत्र के बच्चों और किशोरों से आगे हैं.

etv bharat
सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:40 PM IST

आगरा: राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. बीते 4 दिनों में आगरा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने जनता से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन और कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की अपील की है. वहीं, आगरा में कोरोना का टीका लगवाने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और किशोर दोनों ही शहरी क्षेत्र के बच्चों और किशोरों से आगे हैं.

आगरा सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में 12 से 14 साल के 1,87,179 बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,17,839 बच्चे शामिल थे. इसके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के 69% बच्चों ने अभी तक पहली डोज और 25% बच्चों ने दूसरी डोज लगवा ली है. जबकि, शहरी क्षेत्र में 69,340 बच्चों में से अभी 50% बच्चों ने पहली डोज और 16% बच्चों ने दूसरी डोज लगवाई है.

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- हीरे की दलाली करते-करते बन गया नटवरलाल, 1.20 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद

दूसरी ओर जिले में 15 से 17 साल के 3,09,916 किशोरों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,91,792 किशोर शामिल हैं. इसमें 98.7% किशोर ने अभी तक पहली डोज और 81% किशोरों ने दूसरी डोज लगवाई है. जबकि, शहरी क्षेत्र में 1,18,124 किशोर में से अभी 63% किशोरों ने पहली डोज और 41% किशोर ने दूसरी डोज लगवा ली है. वयोवृद्ध के मामले में शहरी क्षेत्र आगे है. शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत वयस्कों ने पहली डोज और 77% वयस्कों ने दूसरी डोज लगवाई है.

वहीं, सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, शहरी और देहात क्षेत्र में कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर 6 जून से विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही है, जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. बीते 4 दिनों में आगरा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने जनता से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन और कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की अपील की है. वहीं, आगरा में कोरोना का टीका लगवाने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और किशोर दोनों ही शहरी क्षेत्र के बच्चों और किशोरों से आगे हैं.

आगरा सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में 12 से 14 साल के 1,87,179 बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,17,839 बच्चे शामिल थे. इसके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के 69% बच्चों ने अभी तक पहली डोज और 25% बच्चों ने दूसरी डोज लगवा ली है. जबकि, शहरी क्षेत्र में 69,340 बच्चों में से अभी 50% बच्चों ने पहली डोज और 16% बच्चों ने दूसरी डोज लगवाई है.

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- हीरे की दलाली करते-करते बन गया नटवरलाल, 1.20 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद

दूसरी ओर जिले में 15 से 17 साल के 3,09,916 किशोरों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,91,792 किशोर शामिल हैं. इसमें 98.7% किशोर ने अभी तक पहली डोज और 81% किशोरों ने दूसरी डोज लगवाई है. जबकि, शहरी क्षेत्र में 1,18,124 किशोर में से अभी 63% किशोरों ने पहली डोज और 41% किशोर ने दूसरी डोज लगवा ली है. वयोवृद्ध के मामले में शहरी क्षेत्र आगे है. शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत वयस्कों ने पहली डोज और 77% वयस्कों ने दूसरी डोज लगवाई है.

वहीं, सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, शहरी और देहात क्षेत्र में कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर 6 जून से विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही है, जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.