आगरा: जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 172 हो गया और पांच कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है. जिले में अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 500 से ज्यादा कोरोना संदिग्ध और संक्रमित लोग हैं.
यह संख्या और बढ़ सकता है, इसका अंदाजा लगाते हुए आगरा पुलिस ने मोहल्ला और गांव में कोरोना फाइटर्स की फौज तैयार कर ली है. पुलिस ने होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए अलीगढ़ से ताले मंगवाए हैं, जिन्हे कोरोना फाइटर्स को दिया गया है. इससे वे होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करने वालों के मकान पर बाहर से ताला लगा देंगे, जिससे दूसरे लोगों को खतरे से बचाया जा सके. कोरोना फाइटर्स होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को दूध, सब्जी, दवा और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे.
जिले में तीसरे स्टेज से बचने के लिए अब पूल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि जिले में मोहल्ला और गांव में पांच-पांच कोरोना फाइटर्स की सूची बनाई गई है. यही कोरोना फाइटर्स अपने क्षेत्र में हर गरीब और असहाय की मदद कर रहे हैं. भोजन वितरण भी इन्हीं कोरोना फाइटर्स की मदद से पुलिस करा रही है.
इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हर व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही अब लोगों को होम क्वारंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है, जिसके कारण सभी कोरोना फाइटर्स की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सभी फाइटर्स को अवगत कराया गया है कि होम क्वारंटाइन और लॉकडाउन का सही से पालन कराया जाए. साथ ही जो कोरोना संक्रमित हैं या उनके संपर्क में आए हैं, उनसे किसी दूसरे को दिक्कत न हो.
ताला लगाकर चाबी पास रखेंगे फाइटर्स
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि सभी कोरोना फाइटर्स को सतर्क कर दिया गया है. होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए अलीगढ़ से ताले मंगवाए गए हैं, जिन्हे सभी कोरोना फाइटर्स को दिया गया है. इससे वे होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों के मकान में ताला लगाकर चाबी अपने पास रखेंगे. होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को दूध, पानी और अन्य खाद्य सामग्री को कोरोना फाइटर्स उपलब्ध कराएंगे, जिससे मोहल्ला और गांव के दूसरे लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सकेगा.