आगरा : ताजनगरी में कोरोना का पहला केस मिला है. आगरा कैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की रैंडम एंटीजन जांच में एक यात्री कोरोना संक्रमित मिला. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर संक्रमित यात्री ट्रेन में बैठकर रवाना हो गया. उसकी तलाश में टीम जुटी तो पता चला कि कोरोना संक्रमित यात्री की लोकेशन धौलपुर में मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे और आरपीएफ को सूचना दी है.
देश और प्रदेश में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिसको लेकर आगरा में भी अलर्ट है. क्योंकि मोहब्बत की निशानी ताजमहल और अन्य स्मारक देखने के लिए आगरा हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसलिए आगरा में ताजमहल, आगरा कैंट स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. आगरा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की हर आने-जाने वाले यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस रुकी. जिसमें से उतरे यात्रियों की कोरोना की जांच की गयी. इसमें एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सर्विलांस से मिली संक्रमित की लोकेशन
आगरा कैंट स्टेशन पर जिस यात्री की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर फिर से ट्रेन में बैठ गया. उसने फोन बंद कर लिया. जब विभाग की टीम ने उसकी तलाश की तो ये खुलासा हुआ. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्री के मोबाइल की लोकेशन सर्विलांस से देखी तो वह धौलपुर में मिली. जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा कैंट स्टेशन पर एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी उम्र 32 वर्ष है. वो तिरुवनंतपुरम का निवासी है. वो दिल्ली से केरला एक्सप्रेस में बैठकर जा रहा था. अभी उसकी लोकेशन धौलपुर में मिली है. इस बारे में रेलवे और आरपीएफ को सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें : सिपाही के साथ रात भर रहने के बाद सुबह नर्स ने कर ली आत्महत्या, अस्पताल में छोड़कर फरार