ETV Bharat / state

Agra G20 Summit: समिट से पहले वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग को लेकर हुआ विवाद, जानें क्यों - आगरा G20 शिखर सम्मेलन विवाद

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन में विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. वीवीआईपी रूटों पर धार्मिक स्थलों की वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. इसका दो दलों ने विरोध किया. एक ने एक जगह कालिख पोत दी तो दूसरे ने सफेदी कर दी.

Agra G20 Summit
Agra G20 Summit
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:17 AM IST

आगरा: ताजनगरी में G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत में बनाई जा रही वॉल पेंटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वीवीआईपी रूटों पर धार्मिक स्थलों की वॉल पेंटिंग बनाई गई है. इसमें तीर्थधाम बटेश्वर में यमुना किनारे बने शिव मंदिरों की श्रृंखला और ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का ताल की वॉल पेंटिंग शामिल हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बटेश्वर के मंदिरों की वॉल पेंटिंग पर कालिख पोत दी तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा की वॉल पेंटिंग पर सफेदी कर दी. बजरंग दल और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि दीवारों पर धर्मस्थल, महापुरुष और धार्मिक प्रतीकों की वॉल पेंटिंग नहीं बनाई जाएं. इस बारे में डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि वॉल पेंटिंग पर कालिख पोतना या सफेदी करना अनुचित व्यवहार है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G-20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी चमकाई जा रही है. मेहमानों के स्वागत में वीवीआईपी रूट एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद रोड, पुरानी मंडी, यमुना किनारा, एमजी रोड नए कलेवर और भवनों पर एक ही रंग किया जा रहा है.

वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट के साथ ही आगरा किला और एत्मादउद्दौला स्मारक तक की दीवारें ब्रज की कला, संस्कृति, त्यौहार, सैन्य ताकत व महिला सशक्तिकरण को बयां करेंगी. वीवीआईपी रूट की दीवारों पर दो हजार से ज्यादा से 3D वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. इसमें ब्रज की होली, दीपावली, रखाबंधन, देश के मशहूर स्मारक, धार्मिक स्थल, भारत के महापुरुष, देश की सैन्य ताकत और अन्य महत्वपूर्ण वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. वॉल पेंटिंग बनाने के लिए वाराणसी, दिल्ली और आगरा के आर्टिस्ट आएं हैं.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री बंटी ग्रोवर और सिख समाज के लोग रविवार शाम बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा गुरु का ताल की दीवार पर बनाई गई वॉल पेंटिंग पर पहुंचे. उन्होंने सफेदी करके वॉल पेंटिंग को मिटाने का प्रयास किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर का कहना है कि दीवारों पर धर्मस्थल, महापुरुषों और धार्मिक प्रतीकों की पेंटिंग नहीं बनेगी. क्योंकि, अनचाहे में लोग इनका अपमान करते हैं. सरेराह चलते लोग धर्मस्थल, धार्मिक प्रतीक और महापुरुषों की वॉल पेंटिंग पर गुटका थूकते हैं.

हिन्दुस्तान बजरंग दल के दिग्विजय नाथ तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने रविवार देर शाम ईदगाह बस स्टैंड के पास दीवार पर बनाई ब्रज के तीर्थराज बटेश्वर मंदिर की वॉल पेंटिंग पर कालिख पोतकर उस पर 'सनातन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' लिख दिया. बजरंग दल के पदाधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी ने ऐलान किया है कि नगर निगम की ओर से दीवारों पर किसी धार्मिक स्थल की वॉल पेंटिंग बनाई गई तो बजरंग दल आंदोलन करेगा. वहीं, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि वीवीआईपी रूप की वॉल पेंटिंग को खराब करना गलत है. जो वॉल पेंटिंग खराब की गई हैं. उन्हें ठीक कराया जाएगा. वॉल पेंटिंग खराब करके अराजकता फैलाने पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें: UP Global Investor Summit: 24 हजार करोड़ के प्रपोजल आए, ये सीएम योगी के लक्ष्य से पांच गुना ज्यादा

आगरा: ताजनगरी में G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत में बनाई जा रही वॉल पेंटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वीवीआईपी रूटों पर धार्मिक स्थलों की वॉल पेंटिंग बनाई गई है. इसमें तीर्थधाम बटेश्वर में यमुना किनारे बने शिव मंदिरों की श्रृंखला और ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का ताल की वॉल पेंटिंग शामिल हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बटेश्वर के मंदिरों की वॉल पेंटिंग पर कालिख पोत दी तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा की वॉल पेंटिंग पर सफेदी कर दी. बजरंग दल और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि दीवारों पर धर्मस्थल, महापुरुष और धार्मिक प्रतीकों की वॉल पेंटिंग नहीं बनाई जाएं. इस बारे में डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि वॉल पेंटिंग पर कालिख पोतना या सफेदी करना अनुचित व्यवहार है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G-20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी चमकाई जा रही है. मेहमानों के स्वागत में वीवीआईपी रूट एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद रोड, पुरानी मंडी, यमुना किनारा, एमजी रोड नए कलेवर और भवनों पर एक ही रंग किया जा रहा है.

वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट के साथ ही आगरा किला और एत्मादउद्दौला स्मारक तक की दीवारें ब्रज की कला, संस्कृति, त्यौहार, सैन्य ताकत व महिला सशक्तिकरण को बयां करेंगी. वीवीआईपी रूट की दीवारों पर दो हजार से ज्यादा से 3D वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. इसमें ब्रज की होली, दीपावली, रखाबंधन, देश के मशहूर स्मारक, धार्मिक स्थल, भारत के महापुरुष, देश की सैन्य ताकत और अन्य महत्वपूर्ण वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. वॉल पेंटिंग बनाने के लिए वाराणसी, दिल्ली और आगरा के आर्टिस्ट आएं हैं.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री बंटी ग्रोवर और सिख समाज के लोग रविवार शाम बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा गुरु का ताल की दीवार पर बनाई गई वॉल पेंटिंग पर पहुंचे. उन्होंने सफेदी करके वॉल पेंटिंग को मिटाने का प्रयास किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर का कहना है कि दीवारों पर धर्मस्थल, महापुरुषों और धार्मिक प्रतीकों की पेंटिंग नहीं बनेगी. क्योंकि, अनचाहे में लोग इनका अपमान करते हैं. सरेराह चलते लोग धर्मस्थल, धार्मिक प्रतीक और महापुरुषों की वॉल पेंटिंग पर गुटका थूकते हैं.

हिन्दुस्तान बजरंग दल के दिग्विजय नाथ तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने रविवार देर शाम ईदगाह बस स्टैंड के पास दीवार पर बनाई ब्रज के तीर्थराज बटेश्वर मंदिर की वॉल पेंटिंग पर कालिख पोतकर उस पर 'सनातन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' लिख दिया. बजरंग दल के पदाधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी ने ऐलान किया है कि नगर निगम की ओर से दीवारों पर किसी धार्मिक स्थल की वॉल पेंटिंग बनाई गई तो बजरंग दल आंदोलन करेगा. वहीं, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि वीवीआईपी रूप की वॉल पेंटिंग को खराब करना गलत है. जो वॉल पेंटिंग खराब की गई हैं. उन्हें ठीक कराया जाएगा. वॉल पेंटिंग खराब करके अराजकता फैलाने पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें: UP Global Investor Summit: 24 हजार करोड़ के प्रपोजल आए, ये सीएम योगी के लक्ष्य से पांच गुना ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.