आगरा: आगरा जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र के कहरई गांव में शहीद कौशल रावत की पत्नी ममता रावत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम वीरांगना से मुलाकात करने नहीं पहुंचे सके, जिसके बाद से अब सियासत बढ़ती जा रही है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बनै सिंह पहलवान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीरांगना ममता रावत से मिलने पहुंचे. जिला अध्यक्ष बनै सिंह ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से माफी मांगने की मांग करते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि खुद के बच्चे कर रहे हैं अय्याशी, दम हो तो खुद के बच्चों को बॉर्डर पर भेज कर देखें.
मूर्ति के अनावरण करने से भी किया इनकार
जिलाध्यक्ष बनै सिंह ने बताया कि वीरांगना ममता रावत दो दिन से धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि सरकार द्वारा जमीन दे कर शहीद कौशल रावत की मूर्ति लगाकर उसका अनावरण किया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांग यह कह कर टाल दी गई कि उस क्षेत्र में जमीन बहुत महंगी है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि मूर्ति के अनावरण को लेकर मैंने कोई वादा नहीं किया.
भाजपा नेताओं के बच्चे कर रहे अय्याशी
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बनै सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के खुद के बच्चे अय्याशी कर रहे हैं और वीरांगना के लिए ऐसी बात करें हैं, जिसके पति ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. अगर इतना ही दम है तो खुद के बच्चों को बॉर्डर पर भेजकर दिखाएं.
एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री शहीद के परिवार को दें
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मांग की कि दिल्ली में जिस तरह केजरीवाल की सरकार शहीद के परिवार को एक करोड़ और अधिक सुविधाएं दे रही है. ठीक वैसे ही यूपी की सरकार भी शहीद कौशल रावत के परिवार को एक करोड़ रुपये दें. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ने जो पैसे शहीद के परिवार को देने के लिए दिए थे जो अब तक मुख्यमंत्री कोष में है. उसे भी शहीद के परिवार को दिया जाए.
यह लोग रहे उपस्थित रहे
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष बनै सिंह पहलवान, प्रमोद सिप्पी, प्रेम सिंह जाटव, डॉ हृदेश चौधरी, विपिन शर्मा, रमजान अब्बास, केशव कुमार उर्फ केके, शैलेंद्र कुमार गायत्री, दिव्य कांत मिश्रा, डॉक्टर ब्रजमोहन यादव, राज चौधरी, कुंवर चंद्र बोस, अनिल शर्मा, मुन्ना बाबू, रिजवान अब्बास, मंगलेश बघेल, उमेश सूरी इत्यादि उपस्थित रहे.