ETV Bharat / state

कंटेनर ने बाइक सवार युवक को 50 मीटर तक रौंदा, अस्पताल में हुई मौत

आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरुद्वारा गुरू का ताल कट के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. जहां कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
आगरा-दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 3:20 PM IST

आगराः जनपद में मंगलवार देर रात को गुरुद्वारा गुरू का ताल कट के पास दर्दनाक दुर्घटना हुई. एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना सिकंदरा के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर बीते मंगलवार को तेज रफ्तार की कंटेनर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे युवक कंटेनर के नीचे ही फंस गया. इसके बाद कंटेनर युवक को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. युवक की बाइक और हेलमेट पुलिस को आईएसबीटी से सिकंदरा हाईवे के बीच पड़ी मिली. घटना के बाद कंटेनर चालक बाइक सवार को घायल अवस्था में ही छोड़ कर फरार हो गया.

सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही पहुंचे घायल युवक को एम्बुलेंस से एसएन अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बाइक सवार युवक के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में एक मोबाइल और आई कार्ड बरामद हुआ. आईकार्ड के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान कानपुर निवासी विमल के रूप में हुई. पुलिस ने परिवार को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिवार को विमल का शव सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेः यूपी में 228 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश, जानिए क्या है वजह


गौरतलब है कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर ऐसे कई अनगिनत कट है. जो दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं. एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे कई कट को चिन्हित कर बंद करवा दिया है. इसके बाबजूद भी वाहन चालक हाईवे पर आड़-मोड़ से वाहन निकालने की कोशिश करते है, जिससे दुर्घटना होती है. इसके साथ ही गुरु के ताल कट से लेकर सिकंदरा तक कई होटल और अस्पताल हैं. जहां कोई पार्किंग नहीं हैं. इसके बावजूद भी लोग वाहनों को हाईवे पर पार्क करके चले जाते हैं. जिससे आए दिन छोटे वाहन बडे़ वाहनों से टकरा जाते हैं. इन दोनों समस्याओं पर प्रशासन का कोई ध्यान ही नहीं है. जिसकी वजह से लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गवां रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद में मंगलवार देर रात को गुरुद्वारा गुरू का ताल कट के पास दर्दनाक दुर्घटना हुई. एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना सिकंदरा के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर बीते मंगलवार को तेज रफ्तार की कंटेनर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे युवक कंटेनर के नीचे ही फंस गया. इसके बाद कंटेनर युवक को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. युवक की बाइक और हेलमेट पुलिस को आईएसबीटी से सिकंदरा हाईवे के बीच पड़ी मिली. घटना के बाद कंटेनर चालक बाइक सवार को घायल अवस्था में ही छोड़ कर फरार हो गया.

सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही पहुंचे घायल युवक को एम्बुलेंस से एसएन अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बाइक सवार युवक के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में एक मोबाइल और आई कार्ड बरामद हुआ. आईकार्ड के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान कानपुर निवासी विमल के रूप में हुई. पुलिस ने परिवार को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिवार को विमल का शव सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेः यूपी में 228 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश, जानिए क्या है वजह


गौरतलब है कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर ऐसे कई अनगिनत कट है. जो दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं. एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे कई कट को चिन्हित कर बंद करवा दिया है. इसके बाबजूद भी वाहन चालक हाईवे पर आड़-मोड़ से वाहन निकालने की कोशिश करते है, जिससे दुर्घटना होती है. इसके साथ ही गुरु के ताल कट से लेकर सिकंदरा तक कई होटल और अस्पताल हैं. जहां कोई पार्किंग नहीं हैं. इसके बावजूद भी लोग वाहनों को हाईवे पर पार्क करके चले जाते हैं. जिससे आए दिन छोटे वाहन बडे़ वाहनों से टकरा जाते हैं. इन दोनों समस्याओं पर प्रशासन का कोई ध्यान ही नहीं है. जिसकी वजह से लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गवां रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.