ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस से हुई झड़प - पीएम मोदी का फूंका पुतला

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में यूपी के कई जिलों में शनिवार काे कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की. काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाईवे पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल की मांग की.

शनिवार काे कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की
शनिवार काे कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 5:26 PM IST

आगरा में कांग्रेसियों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस से नोकझोंक

आगरा: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में शहर में शनिवार काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. काफी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों काे हिरासत में ले लिया. इसके बाद जाम खुलवाया.

प्रदर्शन करते काग्रेस कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

दरअसल, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने से कांग्रेसी नाराज हैं. शनिवार काे काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी न्यू आगरा क्षेत्र के अबू लाला दरगाह के सामने आगरा नेशनल हाईवे पर पहुंच गए. कांग्रेसियों ने हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया. इससे दो किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस काे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कांग्रेसियों से सड़क खाली करने काे कहा तो वे भड़क गए. वे पुलिस कर्मियों से नोकझोंक करने लगे. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने हाईवे हटने से साफ इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने जबरन कांग्रेसियों को खींचकर उठाना शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. खूब धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिसकर्मियों ने जबरन कांग्रेसियों को खींचकर हाईवे से हटाया और गाड़ी में डाल दिया. इस पर उग्र कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया.

हाईवे जामकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
हाईवे जामकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

पुलिस ने विराेध जता रहे कुछ कांग्रेसियों काे हिरासत में ले लिया. सर्विस रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे पर भी जाम लग गया. कांग्रेस कार्यकर्ता तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का फैसला गलत है. सरकार के दबाव में आकर यह फैसला किया गया है. केंद्र सरकार के इशारे पर यह सब हाे रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि, पीएम मोदी और भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गए हैं. इसलिए, उनकी संसद की सदस्यता खत्म कराई गई है. इससे कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. यह लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस ऐसे ही सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. पुलिसकर्मियों ने आगरा दिल्ली हाईवे पर बैठे कांग्रेसियों को करीब 30 मिनट में बलपूर्वक हटाकर यातायात सुचारू किया.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

गोरखपुर में भी प्रदर्शन: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर गोरखपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल चौक गांधी प्रतिमा से मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल किया जाए और केंद्र सरकार की साजिश वाली इस नीति की जांच भी की जाए. वहीं, कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि, जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई वह ठीक नहीं है. मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ वह लोग आज सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे हैं.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

कांग्रेस नेता मनोज यादव ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करके भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से तानाशाही कर रही है. सरकार राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनकी आवाज डरने वाली नहीं है. वह शहीद के नाती और बेटे हैं. उनके परिवार ने दो लोगों को खो दिया है. राहुल गांधी ने किसी को चोर नहीं कहा है, तो उनके खिलाफ फिर मुकदमा कैसे दायर हुआ, यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है.वहीं, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलत ने कहा कि मोदी ने लोकपाल बिल लाने और काला धन लाने की बात उन्होंने कही थी. लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे थे. बेरोजगारी दूर करने और गैस सिलेंडर के दाम तक नहीं घटा पाए और अब सिर्फ तानाशाही कर रहे हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के पीछे केंद्र सरकार की एक बड़ी साजिश है. जिसके माध्यम से वह अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. लेकिन, कांग्रेसी भी चुप बैठने वाले नहीं है.

कार्यकर्ताओं को खचेड़कर ले जाती पुलिस
कार्यकर्ताओं को खचेड़कर ले जाती पुलिस

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर सुलतानपुर में उबाल: सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्टी कार्यालय से डीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों के सड़क पर उतरने की सूचना पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस कई गाड़ियों ने मोर्चा थामा लिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के सामने यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष /कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर लेकर जाती पुलिस
कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर लेकर जाती पुलिस

पीएम के पुतला दहन को रोकने में नगर कोतवाली पुलिस नाकाम रही. पुतला दहन के बाद नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है. कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई है. वह बीजेपी की चाल है और ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. राहुल गांधी ने सिर्फ एक सवाल ही पूछा था, लेकिन बीजेपी वालों ने जवाब में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाकर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करवा दी. उन्होंने कहा कि जब मीडिया बीजेपी से सवाल पूछती है तो मीडियाकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा देती है, ये कहां का न्याय है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को खत्म नहीं देश को खत्म करने का काम कर रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग रात में जानवरों को छोड़ देते हैं. रात में किसान जागकर उनको भगाने का काम करते है.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. -राम आशीष उपाध्याय, नगर कोतवाल, सुलतानपुर


यह भी पढ़ें : Agra के मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी में मरीज भर्ती मिले, अस्पतालों में मिली गड़बड़ियां

आगरा में कांग्रेसियों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस से नोकझोंक

आगरा: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में शहर में शनिवार काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. काफी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों काे हिरासत में ले लिया. इसके बाद जाम खुलवाया.

प्रदर्शन करते काग्रेस कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

दरअसल, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने से कांग्रेसी नाराज हैं. शनिवार काे काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी न्यू आगरा क्षेत्र के अबू लाला दरगाह के सामने आगरा नेशनल हाईवे पर पहुंच गए. कांग्रेसियों ने हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया. इससे दो किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस काे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कांग्रेसियों से सड़क खाली करने काे कहा तो वे भड़क गए. वे पुलिस कर्मियों से नोकझोंक करने लगे. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने हाईवे हटने से साफ इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने जबरन कांग्रेसियों को खींचकर उठाना शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. खूब धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिसकर्मियों ने जबरन कांग्रेसियों को खींचकर हाईवे से हटाया और गाड़ी में डाल दिया. इस पर उग्र कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया.

हाईवे जामकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
हाईवे जामकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

पुलिस ने विराेध जता रहे कुछ कांग्रेसियों काे हिरासत में ले लिया. सर्विस रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे पर भी जाम लग गया. कांग्रेस कार्यकर्ता तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का फैसला गलत है. सरकार के दबाव में आकर यह फैसला किया गया है. केंद्र सरकार के इशारे पर यह सब हाे रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि, पीएम मोदी और भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गए हैं. इसलिए, उनकी संसद की सदस्यता खत्म कराई गई है. इससे कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. यह लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस ऐसे ही सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. पुलिसकर्मियों ने आगरा दिल्ली हाईवे पर बैठे कांग्रेसियों को करीब 30 मिनट में बलपूर्वक हटाकर यातायात सुचारू किया.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

गोरखपुर में भी प्रदर्शन: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर गोरखपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल चौक गांधी प्रतिमा से मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल किया जाए और केंद्र सरकार की साजिश वाली इस नीति की जांच भी की जाए. वहीं, कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि, जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई वह ठीक नहीं है. मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ वह लोग आज सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे हैं.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

कांग्रेस नेता मनोज यादव ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करके भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से तानाशाही कर रही है. सरकार राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनकी आवाज डरने वाली नहीं है. वह शहीद के नाती और बेटे हैं. उनके परिवार ने दो लोगों को खो दिया है. राहुल गांधी ने किसी को चोर नहीं कहा है, तो उनके खिलाफ फिर मुकदमा कैसे दायर हुआ, यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है.वहीं, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलत ने कहा कि मोदी ने लोकपाल बिल लाने और काला धन लाने की बात उन्होंने कही थी. लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे थे. बेरोजगारी दूर करने और गैस सिलेंडर के दाम तक नहीं घटा पाए और अब सिर्फ तानाशाही कर रहे हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के पीछे केंद्र सरकार की एक बड़ी साजिश है. जिसके माध्यम से वह अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. लेकिन, कांग्रेसी भी चुप बैठने वाले नहीं है.

कार्यकर्ताओं को खचेड़कर ले जाती पुलिस
कार्यकर्ताओं को खचेड़कर ले जाती पुलिस

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर सुलतानपुर में उबाल: सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्टी कार्यालय से डीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों के सड़क पर उतरने की सूचना पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस कई गाड़ियों ने मोर्चा थामा लिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के सामने यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष /कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर लेकर जाती पुलिस
कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर लेकर जाती पुलिस

पीएम के पुतला दहन को रोकने में नगर कोतवाली पुलिस नाकाम रही. पुतला दहन के बाद नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है. कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई है. वह बीजेपी की चाल है और ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. राहुल गांधी ने सिर्फ एक सवाल ही पूछा था, लेकिन बीजेपी वालों ने जवाब में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाकर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करवा दी. उन्होंने कहा कि जब मीडिया बीजेपी से सवाल पूछती है तो मीडियाकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा देती है, ये कहां का न्याय है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को खत्म नहीं देश को खत्म करने का काम कर रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग रात में जानवरों को छोड़ देते हैं. रात में किसान जागकर उनको भगाने का काम करते है.

कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस
कांग्रेसियों को खींचकर उठाकर ले जाती पुलिस

पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. -राम आशीष उपाध्याय, नगर कोतवाल, सुलतानपुर


यह भी पढ़ें : Agra के मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी में मरीज भर्ती मिले, अस्पतालों में मिली गड़बड़ियां

Last Updated : Mar 25, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.