आगरा: शमसाबाद में नकली किन्नर और असली किन्नर के बीच क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान काफी तादाद में किन्नर समाज के लोग थाना शमसाबाद में एकत्रित हो गए.
शमसाबाद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नकली किन्नरों और असली किन्नरों के बीच विवाद चल रहा है. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. शुक्रवार को काफी तादाद में किन्नर समाज के लोग थाना शमसाबाद पर एकत्रित हो गए. पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुलाया. इस दौरान दोनों पक्षों में पुलिस के सामने ही बहस हुई.
पीड़ित किन्नर का आरोप है कि दूसरा किन्नर पवन, किन्नर समाज का नहीं है. इसके बावजूद क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर काम कर रहा है. काफी देर तक चली लंबी बहस में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराया गया. थाने पर इतनी संख्या में किन्नरों को इकट्ठा देख आस-पास के लोग भी तमाशा देखने पहुंच गए.