ETV Bharat / state

आगरा दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 12 से ज्यादा लोग घायल - आगरा एक्सीडेंट दो की मौत

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 11:39 AM IST

07:05 November 03

आगरा दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. रोड पर चलते टैंकर में पीछे से रोडवेज बस घुस गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

आगरा दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट

आगरा: दिल्ली हाईवे पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. फिरोजाबाद की ओर से आ रही तेज रोडवेज बस आगे चल रहे टैंकर में घुस गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

यह हादसा आगरा दिल्ली हाईवे पर कुबेरपुर से आगे यमुना एक्सप्रेस वे के पास इनर रिंग रोड के जीरो प्वाइंट पर हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे फिरोजाबाद की ओर से आ रही फोर्ट डिपो की बस में 30 यात्री सवार थे. रोडवेज बस आगरा दिल्ली हाईवे पर जा रही थी. सुबह के समय कोहरा होने की वजह से रोडवेज बस ने आगे चल रहे टैंकर में अचानक पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से रोडवेज बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि, दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


पढ़ें- मथुरा के वृंदावन में होटल में लगी आग, 2 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

हापुड़ में अज्ञात ट्रक ने टूरिस्ट बस में पीछे से अचानक टक्कर मार दी. इससे बस में सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए. यह घटना थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर के पास की है. टूरिस्ट बस गुजरात से हरिद्वार जा रही थी. वहीं, अज्ञात चालक बस में टक्कर मारकर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात के समय टूरिस्ट बस को पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है. बस चालक गलती से रॉन्ग साइड चला गया था. जब विपरीत दिशा से चालक बस को वापस ला रहा था. तभी यह घटना हो गई.

पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक (22) की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के चलते ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगाया है. लोगों ने पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मृतक सुंदरपुर गांव का रहने वाला था. वह पीलीभीत की मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. बुधवार को वह बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था. तभी रास्ते में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर गुरुवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायलों की हालज नाजुक होते देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र में मथुरा-बरेली रोड कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के शिकार लोग बरेली से राजस्थान जा रहे थे. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया दिया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों की पहचान अभिषेक सक्सेना (35) पुत्र गोपाल निवासी सीबीगंज बरेली, जय प्रताप (26) पुत्र महावीर निवासी बन्नूबाल नगर बरेली, आशीष मौर्य (27) पुत्र शंकरलाल निवासी खेलम बहाजागीर अलीगंज बरेली से हुई है.

पढ़ें- डॉयल 112 पीआरवी गाड़ी पर लहसुन-प्याज की ढुलाई का वीडियो वायरल, थानाध्यक्ष ने दिया ये जवाब

07:05 November 03

आगरा दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. रोड पर चलते टैंकर में पीछे से रोडवेज बस घुस गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

आगरा दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट

आगरा: दिल्ली हाईवे पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. फिरोजाबाद की ओर से आ रही तेज रोडवेज बस आगे चल रहे टैंकर में घुस गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

यह हादसा आगरा दिल्ली हाईवे पर कुबेरपुर से आगे यमुना एक्सप्रेस वे के पास इनर रिंग रोड के जीरो प्वाइंट पर हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे फिरोजाबाद की ओर से आ रही फोर्ट डिपो की बस में 30 यात्री सवार थे. रोडवेज बस आगरा दिल्ली हाईवे पर जा रही थी. सुबह के समय कोहरा होने की वजह से रोडवेज बस ने आगे चल रहे टैंकर में अचानक पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से रोडवेज बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि, दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


पढ़ें- मथुरा के वृंदावन में होटल में लगी आग, 2 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

हापुड़ में अज्ञात ट्रक ने टूरिस्ट बस में पीछे से अचानक टक्कर मार दी. इससे बस में सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए. यह घटना थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर के पास की है. टूरिस्ट बस गुजरात से हरिद्वार जा रही थी. वहीं, अज्ञात चालक बस में टक्कर मारकर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात के समय टूरिस्ट बस को पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है. बस चालक गलती से रॉन्ग साइड चला गया था. जब विपरीत दिशा से चालक बस को वापस ला रहा था. तभी यह घटना हो गई.

पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक (22) की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के चलते ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगाया है. लोगों ने पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मृतक सुंदरपुर गांव का रहने वाला था. वह पीलीभीत की मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. बुधवार को वह बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था. तभी रास्ते में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर गुरुवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायलों की हालज नाजुक होते देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र में मथुरा-बरेली रोड कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के शिकार लोग बरेली से राजस्थान जा रहे थे. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया दिया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों की पहचान अभिषेक सक्सेना (35) पुत्र गोपाल निवासी सीबीगंज बरेली, जय प्रताप (26) पुत्र महावीर निवासी बन्नूबाल नगर बरेली, आशीष मौर्य (27) पुत्र शंकरलाल निवासी खेलम बहाजागीर अलीगंज बरेली से हुई है.

पढ़ें- डॉयल 112 पीआरवी गाड़ी पर लहसुन-प्याज की ढुलाई का वीडियो वायरल, थानाध्यक्ष ने दिया ये जवाब

Last Updated : Nov 3, 2022, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.