ETV Bharat / state

आगरा-मथुरा हेलिकॉप्टर सेवा शुरू: सीएम योगी बोले- पाकिस्तान में रोटी के लाले, पीएम मोदी की गारंटी बांट रही राशन - CM Yogi in Agra

सीएम योगी आज आगरा पहुंचे. सीएम आगरा के बटेश्वर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जयंती समारोह में शामिल हुए. सीएम ने अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, म्यूजियम का भी उद्घाटन किया.

पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 5:56 PM IST

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी सोमवार को उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे. सीएम योगी ने भारत रत्न अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने म्यूजियम का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही आगरा से मथुरा-वृंदावन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की भी शुरुआत की.

  • भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।

    श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। pic.twitter.com/Hovw4ihVLW

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी ने देश को स्थिर सरकार दी. जबकि, पाकिस्तान में अस्थिर सरकार की वजह से रोटी के लाले हैं. वहां भुखमरी है. वहीं, भारत में पीएम मोदी की गारंटी लोगों को राशन बांट रही है. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अस्थिर सरकारों का दौर खत्म किया था. सीएम योगी ने अटल जी पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म भी देखी. हेलिकॉप्टर से पहली बार भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूप बटेश्वर से वृंदावन गए. आगरा-मथुरा में पहले ही हेलीपोर्ट तैयार किए गए हैं. हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन PPP मोड पर किया गया. 12 दिसंबर 2023 को मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार का एग्रीमेंट हुआ था. कंपनी को हेलीपोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है.

  • भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

    सभी को 'सुशासन दिवस' की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/drNu6SB85l

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि अटलजी ने सबको साथ लेकर चलने की शुरुआत की. अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं, अटलजी ने हर किसी को सम्मान दिया. वह चाहे पक्ष हो या विपक्ष, छोटा हो या बड़ा. समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने की उनकी प्रवत्ति थी. स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है. आज आप यूपी को देख रहे होंगे कि अटलजी ने जो आधारशिला रखी थी, वो आज डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने स्थिर सरकार दीं.

यूपी में हर ओर विकास

सीएम योगी ने कहा कि पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. किसान खेत पर नहीं जा पाता था. विकास के पैसे का बंदरवाट होता था. आज वही उत्तर प्रदेश है, जहां विकास भी हो रहा है. गांव की कनेक्टविटी भी हो रही है. न केवल रोड व हवाई जहाज की कनेक्टविटी बेहतर हो रही है. बल्कि यूपी में आज हर ओर विकास हो रहा है.

मंच पर त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ
मंच पर त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी बना भारत की दूसरी अर्थव्यस्था

सीएम योगी ने कहा कि जब हमारे पास सरकार आई थी, उस समय उत्तर प्रदेश देश की छठवीं अर्थव्यवस्था था. आज देश में दूसरे नंबर पर है. जब हम 2017 में आए थे, तब भारत में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर था. आज देश में नंबर एक पर है. पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश बेहतर हुआ है. पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा है. कोई गुंडागर्दी न हो, इसके लिए सबके साथ आगे बढ़ रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार बढ़ा रही आमदनी

सीएम योगी ने कहा कि एक ओर आज अटलजी की पावन जयंती है तो वहीं, भाजपा पूरे देश में सुशासन दिवस मना रही है. आज का दिन जन्म शताब्दी की शुरुआत है. ग्राम पंचायत, जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी. अटलजी ने गरीबों को अन्न देने का काम किया था, जिसे पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गरीब और जरूरतमंद के लिए वरदान साबित हो रही है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाएगी.

आगरा में इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर

सीएम योगी ने कहा कि 18 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में खुले हैं, जहां गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. आगरा में आलू के शोध के लिए इंटरनेशनल पटेटो रिसर्च सेंटर खुल रहा है. इसके लिए जमीन दे दी गई है. प्रदेश में 50 हजार किसानों को सोलर पैनल देंगे, जिससे ट्यूबवेल चलेंगे. इससे खेतों की सिंचाई हो सकेगी. आज पर्यटन विभाग ने मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. म्यूजियम मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार बटेश्वर को पुराना वैभव दिलाने का काम करेगी.

सीएम योगी ने कहा कि 18 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में खुले हैं, जहां गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. आगरा में आलू के शोध के लिए इंटरनेशनल पटेटो रिसर्च सेंटर खुल रहा है. इसके लिए जमीन दे दी गई है. प्रदेश में 50 हजार किसानों को सोलर पैनल देंगे, जिससे ट्यूबवेल चलेंगे. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाएगी. आज पर्यटन विभाग ने मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. म्यूजियम मिल रहा है. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बटेश्वर को पुराना वैभव दिलाने का काम करेगी.

बटेश्वर में सीएम योगी अटलजी की जयंती पर कृषि विभाग तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन किया. कृषि विभाग बटेश्वर में दस स्टाल लगाकर कृषि मेला में किसानों को जागरूक किया. सीएम ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कृषि विभाग के उप निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र ने बताया कि कृषि मेला में कृषि स्टॉल पर प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, कृषि यंत्रीकरण, एफपीओ, सहकारिता, पशुपालन समेत अन्य जानकारी भी किसानों को दी गई, जिससे किसान सशक्त और आत्म निर्भर बन सकें.

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
● जैन तीर्थ स्थल (274.35 लाख)
● बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स (घाट) (2401.16 लाख)
● बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स (एकीकृत विकास कार्य) (2408.62 लाख)
● प्राचीन मंदिरों का हेरिटेज कन्जर्वेशन (1757.20 लाख)
● प्राचीन पवित्र कुण्ड का पर्यटन विकास (1319.27 लाख)
● प्राचीन मंदिरों का फसाड लाइटिंग (992.23 लाख)
● लेजर शो की स्थापना (453.80 लाख)
● स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म स्थली पर स्मारक का निर्माण (650.90 लाख)
● वन क्षेत्र ईको टूरिज्म (193.90 लाख)
( कुल योग-10451.43 लाख)

गायरोकॉप्टर भी भरेंगे यहां से उड़ान: हेलीकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे. इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है. गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे. हेलीकॉप्टर के लिए जहां हेलीपैड जरूरी है. वहीं, गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा. गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा.

चंबल क्षेत्र में टूरिज्म पकड़ेगा रफ्तार: अयोध्या और काशी के बाद अब छोटी काशी बटेश्वर को कोरिडोर बनाकर पर्यटन के फलक पर चमकाने की योजना है. बटेश्वर में 104 करोड़ से कायाकल्प होगा तो चम्बल तक टूरिज्म रफ्तार पकड़ने लगेगा.

फूलों से सजा बृहमलाल जी का मंदिर: सीएम योगी के आगमन पर तीर्थ नगरी बटेश्वर को सजाया गया. मुख्य मंदिर बृहमलाल जी महाराज को रंगाई पुताई के बाद फूलों से सजा दिया गया. सीएम ने मुख्य मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.

अटल संकुल बनाने में लगे 28 माह: सीएम ने बटेश्वर में 12 करोड़ 23 लाख 36 हजार की लागत से बने अटल प्रतिमा और नवनिर्मित अटल अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र का उद्घाटन किया. जो अटलजी की स्मृतियों को सहेजे हुए है. करीब 28 महीने में ये तैयार किया गया है. संकुल भवन में भूतल पर स्टेज के साथ विशाल मल्टी पर्पज हॉल है. इसमें पंद्रह सौ लोग एक साथ बैठ सकते हैं. भूतल पर ही लाइब्रेरी है. इसमें अटल की स्मृतियों से जुड़ी कविता और किताबों को लोग पढ़ सकेंगे. कॉन्फ्रेंस रूम संकुल भवन में डाइनिंग हॉल विद पेंट्री रूम, वीआईपी डोरमेट्री रूम पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं. बच्चों के लिए चिल्ड्रन प्ले अपरेट्स, जिम इक्यूमेंट्स और पांच दुकाने हैं. यमुना की तरफ पत्थर से सुंदर घाट बनाया गया है. सिडको ने अटल संकुल केन्द्र का भव्य निर्माण करवाया है.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी सोमवार को उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे. सीएम योगी ने भारत रत्न अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने म्यूजियम का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही आगरा से मथुरा-वृंदावन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की भी शुरुआत की.

  • भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।

    श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। pic.twitter.com/Hovw4ihVLW

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी ने देश को स्थिर सरकार दी. जबकि, पाकिस्तान में अस्थिर सरकार की वजह से रोटी के लाले हैं. वहां भुखमरी है. वहीं, भारत में पीएम मोदी की गारंटी लोगों को राशन बांट रही है. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अस्थिर सरकारों का दौर खत्म किया था. सीएम योगी ने अटल जी पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म भी देखी. हेलिकॉप्टर से पहली बार भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूप बटेश्वर से वृंदावन गए. आगरा-मथुरा में पहले ही हेलीपोर्ट तैयार किए गए हैं. हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन PPP मोड पर किया गया. 12 दिसंबर 2023 को मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार का एग्रीमेंट हुआ था. कंपनी को हेलीपोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है.

  • भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

    सभी को 'सुशासन दिवस' की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/drNu6SB85l

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि अटलजी ने सबको साथ लेकर चलने की शुरुआत की. अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं, अटलजी ने हर किसी को सम्मान दिया. वह चाहे पक्ष हो या विपक्ष, छोटा हो या बड़ा. समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने की उनकी प्रवत्ति थी. स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है. आज आप यूपी को देख रहे होंगे कि अटलजी ने जो आधारशिला रखी थी, वो आज डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने स्थिर सरकार दीं.

यूपी में हर ओर विकास

सीएम योगी ने कहा कि पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. किसान खेत पर नहीं जा पाता था. विकास के पैसे का बंदरवाट होता था. आज वही उत्तर प्रदेश है, जहां विकास भी हो रहा है. गांव की कनेक्टविटी भी हो रही है. न केवल रोड व हवाई जहाज की कनेक्टविटी बेहतर हो रही है. बल्कि यूपी में आज हर ओर विकास हो रहा है.

मंच पर त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ
मंच पर त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी बना भारत की दूसरी अर्थव्यस्था

सीएम योगी ने कहा कि जब हमारे पास सरकार आई थी, उस समय उत्तर प्रदेश देश की छठवीं अर्थव्यवस्था था. आज देश में दूसरे नंबर पर है. जब हम 2017 में आए थे, तब भारत में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर था. आज देश में नंबर एक पर है. पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश बेहतर हुआ है. पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा है. कोई गुंडागर्दी न हो, इसके लिए सबके साथ आगे बढ़ रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार बढ़ा रही आमदनी

सीएम योगी ने कहा कि एक ओर आज अटलजी की पावन जयंती है तो वहीं, भाजपा पूरे देश में सुशासन दिवस मना रही है. आज का दिन जन्म शताब्दी की शुरुआत है. ग्राम पंचायत, जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी. अटलजी ने गरीबों को अन्न देने का काम किया था, जिसे पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गरीब और जरूरतमंद के लिए वरदान साबित हो रही है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाएगी.

आगरा में इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर

सीएम योगी ने कहा कि 18 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में खुले हैं, जहां गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. आगरा में आलू के शोध के लिए इंटरनेशनल पटेटो रिसर्च सेंटर खुल रहा है. इसके लिए जमीन दे दी गई है. प्रदेश में 50 हजार किसानों को सोलर पैनल देंगे, जिससे ट्यूबवेल चलेंगे. इससे खेतों की सिंचाई हो सकेगी. आज पर्यटन विभाग ने मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. म्यूजियम मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार बटेश्वर को पुराना वैभव दिलाने का काम करेगी.

सीएम योगी ने कहा कि 18 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में खुले हैं, जहां गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. आगरा में आलू के शोध के लिए इंटरनेशनल पटेटो रिसर्च सेंटर खुल रहा है. इसके लिए जमीन दे दी गई है. प्रदेश में 50 हजार किसानों को सोलर पैनल देंगे, जिससे ट्यूबवेल चलेंगे. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाएगी. आज पर्यटन विभाग ने मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. म्यूजियम मिल रहा है. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बटेश्वर को पुराना वैभव दिलाने का काम करेगी.

बटेश्वर में सीएम योगी अटलजी की जयंती पर कृषि विभाग तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन किया. कृषि विभाग बटेश्वर में दस स्टाल लगाकर कृषि मेला में किसानों को जागरूक किया. सीएम ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कृषि विभाग के उप निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र ने बताया कि कृषि मेला में कृषि स्टॉल पर प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, कृषि यंत्रीकरण, एफपीओ, सहकारिता, पशुपालन समेत अन्य जानकारी भी किसानों को दी गई, जिससे किसान सशक्त और आत्म निर्भर बन सकें.

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
● जैन तीर्थ स्थल (274.35 लाख)
● बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स (घाट) (2401.16 लाख)
● बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स (एकीकृत विकास कार्य) (2408.62 लाख)
● प्राचीन मंदिरों का हेरिटेज कन्जर्वेशन (1757.20 लाख)
● प्राचीन पवित्र कुण्ड का पर्यटन विकास (1319.27 लाख)
● प्राचीन मंदिरों का फसाड लाइटिंग (992.23 लाख)
● लेजर शो की स्थापना (453.80 लाख)
● स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म स्थली पर स्मारक का निर्माण (650.90 लाख)
● वन क्षेत्र ईको टूरिज्म (193.90 लाख)
( कुल योग-10451.43 लाख)

गायरोकॉप्टर भी भरेंगे यहां से उड़ान: हेलीकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे. इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है. गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे. हेलीकॉप्टर के लिए जहां हेलीपैड जरूरी है. वहीं, गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा. गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा.

चंबल क्षेत्र में टूरिज्म पकड़ेगा रफ्तार: अयोध्या और काशी के बाद अब छोटी काशी बटेश्वर को कोरिडोर बनाकर पर्यटन के फलक पर चमकाने की योजना है. बटेश्वर में 104 करोड़ से कायाकल्प होगा तो चम्बल तक टूरिज्म रफ्तार पकड़ने लगेगा.

फूलों से सजा बृहमलाल जी का मंदिर: सीएम योगी के आगमन पर तीर्थ नगरी बटेश्वर को सजाया गया. मुख्य मंदिर बृहमलाल जी महाराज को रंगाई पुताई के बाद फूलों से सजा दिया गया. सीएम ने मुख्य मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.

अटल संकुल बनाने में लगे 28 माह: सीएम ने बटेश्वर में 12 करोड़ 23 लाख 36 हजार की लागत से बने अटल प्रतिमा और नवनिर्मित अटल अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र का उद्घाटन किया. जो अटलजी की स्मृतियों को सहेजे हुए है. करीब 28 महीने में ये तैयार किया गया है. संकुल भवन में भूतल पर स्टेज के साथ विशाल मल्टी पर्पज हॉल है. इसमें पंद्रह सौ लोग एक साथ बैठ सकते हैं. भूतल पर ही लाइब्रेरी है. इसमें अटल की स्मृतियों से जुड़ी कविता और किताबों को लोग पढ़ सकेंगे. कॉन्फ्रेंस रूम संकुल भवन में डाइनिंग हॉल विद पेंट्री रूम, वीआईपी डोरमेट्री रूम पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं. बच्चों के लिए चिल्ड्रन प्ले अपरेट्स, जिम इक्यूमेंट्स और पांच दुकाने हैं. यमुना की तरफ पत्थर से सुंदर घाट बनाया गया है. सिडको ने अटल संकुल केन्द्र का भव्य निर्माण करवाया है.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

Last Updated : Dec 25, 2023, 5:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.