आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा आएंगे. सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. साथ ही एहतियातन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करना भी शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गई.
तैयारियों में जुटा प्रशासन
- सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर गोरखपुर से सीधा आगरा पहुंचेंगे.
- आगरा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए सीएम योगी सीधा आगरा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे
- आगरा कॉलेज मैदान में सीएम योगी एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे.
- सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.