ETV Bharat / state

कैसे साफ रहेगा ताज! सफाई कर्मियों की जेब में न पैसा न घर में अनाज - आगरा में सफाई कर्मचारी

आगरा में ताजमहल समेत पुरानी इमारतों के लिये आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मचारी तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. वहीं सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा, वे काम पर नहीं आएंगे.

वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर सफाई कर्मचारी.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 12:45 PM IST

आगरा: ताजमहल सहित पांच इमारतों में स्थित शौचालय की साफ-सफाई के लिए रखे गए कर्मचारी हड़ताल पर हैं. दरअसल आउटसोर्सिंग पर रखे गए 28 कर्मचारी चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा वे काम पर नहीं आएंगे.

ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्माउद्दौला मकबरा में साफ-सफाई के लिये कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखा गया है. गुरुवार को सफाई कर्मचारी वेतन का भुगतान न होने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद न होने के कारण कर्मचारी शिकायती पत्र सौंपकर वापस लौट आए.

वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर सफाई कर्मचारी.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि
उन्हें पिछले चार महीनों से कंपनी की तरफ से वेतन का भुगतान नहीं किया. वेतन न मिलने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन मांगने पर कंपनी के अधिकारी नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. एएसआई के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई, लेकिन अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

वेतन न मिलने से खासा नाराज हैं कर्मी
वह सिकंदरा मकबरा में ड्यूटी पर है. पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. पैसों की कमी के कारण परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं सफाई कर्मी सुनीता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कंपनी के अधिकारी रुपये मांगने पर हर बार आज या कल का बहाना बनाकर टाल देते हैं. अभी तक हमें पैसों का भुगतान नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत से बयां किया दर्द
सभी 5 मोनुमेंट्स पर 28 कर्मचारी तैनात है. इसमें सबसे ज्यादा ताजमहल पर 8 कर्मचारी हैं. सिकंदरा, आगरा किला, एत्माउद्दौला और फतेहपुर सीकरी में सफाई कर्मचारी शौचालय की सफाई करते हैं. सफाई कर्मी रवि ने कहा कि वेतन समय पर न मिलने की वजह से हमारे एक साथी की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. क्योंकि डिलीवरी के दौरान जब साथी की पत्नी की तबीयत खराब हुई तो उसके पास पैसे नहीं थे.

आगरा: ताजमहल सहित पांच इमारतों में स्थित शौचालय की साफ-सफाई के लिए रखे गए कर्मचारी हड़ताल पर हैं. दरअसल आउटसोर्सिंग पर रखे गए 28 कर्मचारी चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा वे काम पर नहीं आएंगे.

ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्माउद्दौला मकबरा में साफ-सफाई के लिये कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखा गया है. गुरुवार को सफाई कर्मचारी वेतन का भुगतान न होने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद न होने के कारण कर्मचारी शिकायती पत्र सौंपकर वापस लौट आए.

वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर सफाई कर्मचारी.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि
उन्हें पिछले चार महीनों से कंपनी की तरफ से वेतन का भुगतान नहीं किया. वेतन न मिलने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन मांगने पर कंपनी के अधिकारी नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. एएसआई के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई, लेकिन अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

वेतन न मिलने से खासा नाराज हैं कर्मी
वह सिकंदरा मकबरा में ड्यूटी पर है. पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. पैसों की कमी के कारण परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं सफाई कर्मी सुनीता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कंपनी के अधिकारी रुपये मांगने पर हर बार आज या कल का बहाना बनाकर टाल देते हैं. अभी तक हमें पैसों का भुगतान नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत से बयां किया दर्द
सभी 5 मोनुमेंट्स पर 28 कर्मचारी तैनात है. इसमें सबसे ज्यादा ताजमहल पर 8 कर्मचारी हैं. सिकंदरा, आगरा किला, एत्माउद्दौला और फतेहपुर सीकरी में सफाई कर्मचारी शौचालय की सफाई करते हैं. सफाई कर्मी रवि ने कहा कि वेतन समय पर न मिलने की वजह से हमारे एक साथी की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. क्योंकि डिलीवरी के दौरान जब साथी की पत्नी की तबीयत खराब हुई तो उसके पास पैसे नहीं थे.

Intro:आगरा.
ताज महल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्माउद्दौला मकबरा के आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी 3 दिन से हड़ताल पर हैं. 4 महीने के वेतन का भुगतान नहीं होने से सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सफाई कर्मचारी अपनी पीड़ा लेने के लिए कलेक्टर पर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन जिला अधिकारी के नहीं मिलने पर अपनी शिकायती पत्र देकर के लौट गए. हड़ताली सफाई कर्मचारियों का कहना है, कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा. वे काम पर नहीं आएंगे. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.


Body:ताजमहल सहित 5 मोनुमेंट्स में स्थित शौचालय की साफ सफाई के लिए आउटसोर्सिंग पर 28 कर्मचारी लगाए गए हैं. कंपनी बीवीजी है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 3 से 4 महीने हो गए, लेकिन कंपनी की तरफ से वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है. एएसआई के अधिकारियों से भी बात की, लेकिन अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
सफाई कर्मी सावित्री ने बताया कि वह सिकंदरा मकबरा पर ड्यूटी करती हूं. लंगड़े की चौकी से पैदल पैदल सिकंदरा जाती हूं. 3 महीने हो गए लेकिन वेतन नहीं मिला है. इस वजह से परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
सफाई कर्मी सुनीता ने बताया कि, कंपनी के अधिकारी ही रुपए मांगने पर हर बार आज या कल का बहाना करके टाल देते हैं. अभी तक हमें पैसे का भुगतान नहीं हुआ है. वेतन नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही हैं. किन किन परेशानियों से हम गुजर रहे हैं. इसका हमें ही पता है.
सफाई कर्मी रवि ने बताया कि सभी 5 मोनुमेंट्स पर 28 कर्मचारी तैनात है. जिसमें सबसे ज्यादा ताजमहल पर 8 कर्मचारी हैं. सिकंदरा, आगरा किला, एत्माउद्दौला और फतेहपुर सीकरी में सफाई कर्मचारी शौचालय की सफाई करते हैं. वेतन समय पर नहीं मिलने की वजह से हमारे एक साथी की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. क्योंकि डिलीवरी के दौरान जब साथी की पत्नी की तबीयत खराब हुई तो उसके पास पैसे नहीं थे. इस वजह से वह सही उपचार नहीं करा चुका करा सका था.
सफाई कर्मचारी शनी का कहना है कि हमारे कुछ साथियों को तीन तो कुछ को चार महीने बिना वेतन मिले हो चुके हैं. मैं खुद आगरा से फतेहपुर सीकरी ड्यूटी करने जाता हूं. जब भी कंपनी के अधिकारियों से वेतन के बारे में बात करता है तो वह हर धमकाते हैं. कहते हैं कि तुम्हें निकाल दिया जाएगा. ऐसे में क्या करें अगर रुपए मांगे तो नौकरी भी चली जाएगी.




Conclusion:वेतन नहीं मिलने से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्माद्दौला के 28 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जिस आउटसोर्सिंग कंपनी ने उन्हें काम पर रखा है. उसने 3 महीने से उन्हें वेतन ही नहीं दिया है. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. एएसआई के अधिकारी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.

.....
इस खबर के पैकेज में पहली बाइट सफाई कर्मी सावित्री की, दूसरी बाइट सफाई कर्मी सुनीता की, तीसरी बाइट सफाई कर्मचारी रवि और चौथी बाइट सफाई कर्मचारी शनी की है.
....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.