आगरा: जिले के इरादतनगर में मंगलवार को कथित लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू महापंचायत हुई, जिसमें इरादतनगर और आसपास के करीब 50 से ज्यादा गांवों के लोग जुटे. हिंदू महापंचायत में भीड़ देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए. कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण रवि कुमार मौके पर पहुंचे. भीड़ और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हुई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठियां भी फटकारी. तनाव के चलते इरादत नगर में पीएसी और पुलिस तैनात है.
मंगलवार सुबह हिंदू महापंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते हो सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. यह देख कर पुलिस हरकत में आई और कई थानों के फोर्स के साथ पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया. हिंदू महापंचायत के लिए डॉ. करण सिंह त्यागी इंटर कॉलेज रहलई तय किया गया था. जब यह जानकारी पुलिस को हुई तो कॉलेज को पुलिस अधिकारियों ने बंद करा दिया. इस पर हिंदू महापंचायत में पहुंची भीड़ और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी रहलई के पास कोल्ड स्टोर पर जमा हो गए. भीड़ नारेबाजी करती थाना इरादत नगर की ओर चलने लगी तो पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं रुकी.इरादतनगर कस्बा निवासी किशोरी का एक युवक शुक्रवार को अपहरण कर ले गया. शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई से किशोरी के परिजन निराश हैं. पुलिस की लापरवाही से परिवार और आमजन में आक्रोश है. पाड़ित पिता का कहना है कि पुलिस आश्वासन देने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. पुलिस की आरोपियों के साथ साठगांठ है. दो दिन से हो रहे बवाल की सूचना प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच चुकी है. ब्रज प्रांत संपर्क प्रमुख आशीष आर्य और अन्य हिंदूवादी नेताओं ने इरादत नगर क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए इलाका पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किए जाने की मांग की है.
किशोरी के अपहरण में नामजद अभियुक्त के साथ छह और लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इस मामले में पुलिस की 7 टीमें अलग-अलग छानबीन कर रही हैं. जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.
बबलू कुमार, एसएसपी