आगराः सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई. महिलाओं से झड़प में दारोगा दीपक चौहान ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने आवेश में आकर महिलाओं से मारपीट की, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिकंदरा थाना क्षेत्र के डिवीजन इलाके में मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी. वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इसके बाद सिकंदरा थाना में तैनात दारोगा दीपक चौहान आग-बबूला हो उठे. उन्होंने महिलाओं से मारपीट कर दी, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. इस वीडियो को आगरा पुलिस को भी ट्वीट किया गया है.
जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला था कि एक अपराधिक मामले का वांछित अभियुक्त घर में छिपा है. इसके बाद दारोगा दीपक चौहान मयफोर्स आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन आरोपी तक पहुंचने से पहले परिवार की महिलाएं पुलिस के आगे दीवार बनकर खड़ी हो गईं. पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन एक महिला ने दारोगा दीपक चौहान से खींचतान कर दी. इसके बाद दारोगा अपना आपा खो बैठे. उन्होंने महिलाओं से मारपीट कर डाली, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं.
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने डीसीपी सिटी विकास कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपी थी. इसके बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार ने महिलाओं से मारपीट और अभद्रता करने वाले आरोपी दारोगा दीपक चौहान को निलंबित कर दिया है. वहीं, दारोगा ने भी महिलाओं पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच डीसीपी सिटी विकास कुमार कर रहे हैं.
पढ़ेंः Encounter In Mathura : पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था इनाम