आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव दुर्जीपुरा में चिकन पॉक्स बीमारी पूरी तरह फैल गई है. गांव में दो दर्जन से अधिक बच्चे चिकन पॉक्स की बीमारी से ग्रसित हो गए हैं. गांव में इतनी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे बैठा हुआ है. पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स से ग्रसित ग्रामीणों का इलाज करने कोई भी स्वास्थ्य विभाग गांव में नहीं पहुंचा है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैतीखेड़ा के गांव दुर्जीपुरा में विगत एक सप्ताह से चिकन पॉक्स बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गांव में अभी तक लगभग दो दर्जन के करीब बच्चों को चिकन पॉक्स बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. बच्चों के शरीर पर बड़े पैमाने पर फुंसियां निकल आई है, जिससे उन्हें बहुत दर्द हो रहा है. इसके साथ ही बच्चों को तेज बुखार भी है. ग्रामीण लगातार बढ़ रही बीमारी से परेशान हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस सब से अनजान हैं. चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रसित बच्चे घरों के बिस्तरों में ही पड़े रहने को मजबूर हैं.
गांव में गंदगी और मच्छरों की भरमार
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलभराव तथा गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने अगर ध्यान नहीं दिया तो गांव में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है. अगर किसी भी प्रकार की परेशानी है तो टीम को भेजा जाएगा तथा दवा का वितरण किया जाएगा.
अभी तक गांव में नहीं आई स्वास्थ्य विभाग की टीम
ग्रामवासी बच्चू सिंह कुशवाह ने बताया कि परिवार में कई बच्चों को चिकन पॉक्स हो गया है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. गांव के लोग लगातार चिकन पॉक्स बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बच्चू सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजकर जल्द से जल्द लोगों का इलाज करने की मांग की है.