आगराः कई सालों से पानी की समस्या से आगरा का नौनी गांव जूझ रहा है. लेकिन खेरागढ़ विधानसभा के इस गांव की तकदीर अब बदलने वाली है. करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से नौनी चैक डैम बनाया जायेगा. जिसके लिए विधायक महेश कुमार गोयल ने भूमि पूजन भी किया है.
![MLA महेश कुमार गोयल ने किया भूमि पूजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-check-dams-will-be-built-at-a-cost-of-one-crore-twenty-lakhs-mla-performs-bhoomi-pujan-vis-10143_21012021191118_2101f_1611236478_158.jpg)
पानी की समस्या से मिलेगी निजात
सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे नौनी गांव के अब दिन बहुरने वाले हैं. आज खेरागढ़ के विधायक महेश कुमार गोयल ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चैक डैम का भूमि पूजन किया. नौनी वासियों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विधायक महेश गोयल बीते कई सालों प्रयासरत थे. जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है. नौनी की पहाड़ी पर दोनों ओर से पानी को रोककर 20 फुट चौड़ा, 30 फुट लंबा वॉटर टैंक बनाया जायेगा. जिससे गांव में वॉटर लेबल को रिचार्ज होने में मदद मिलेगी. जिससे पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत मिलेगी. इससे पानी की उपलब्धता होने में काफी मदद मिलेगी.
विधायक महेश गोयल ने हवन-पूजन के बाद नौनी में बनने वाले चैक डैम का उद्घाटन किया. इस दौरान देवेन्द्र वर्मा, सौरभ गर्ग, चंद्रशेखर शर्मा, सतेंद्र शर्मा, डॉक्टर रामवीर सिंह, राजेश राजावत, हरिओम शर्मा, जेई जल निगम रविन्द्र शर्मा उपस्थित रहे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि इलाके की सभी समस्याओं पर उन्होंने प्राथमिकता से काम किया है. लेकिन बीते करीब चार सालों में क्षेत्र में सबसे अधिक काम उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने के लिया किया है.