ETV Bharat / state

दिवंगत भाजपा विधायक के बेटों और पत्नी पर हत्या का आरोप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हत्या के मामले में पूर्व विधायक के बेटों और पत्नी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा पूर्व विधायक जगन प्रसाद के बेटों सौरभ, वैभव और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ दर्ज किया गया है.

आगरा पुलिस
आगरा पुलिस
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:59 AM IST

आगरा: ताजनगरी के दिवंगत पूर्व विधायक जगन प्रसाद के बेटे और पत्नी हत्या के आरोप में फंस गए हैं. थाना लोहामंडी पुलिस ने अदालत के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों सौरभ, वैभव गर्ग और पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और साक्ष्य नष्ट करने की का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है.

पांच बार विधायक रहे दिवंगत जगन प्रसाद गर्ग के परिवार पर खंडेलवाल कालोनी, रिंग रोड निवासी प्रीति मित्तल ने आरोप लगाया है. प्रीति मित्तल ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें लिखा है कि उनके पति मनोज मित्तल से भाजपा के विधायक रहे जगन प्रसाद गर्ग ने दस लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बदले में दो चेक पांच-पांच लाख रुपये देना बैंक के दिए थे. सन 2019 में विधायक जगन प्रसाद गर्ग की मौत होने पर पति मनोज मित्तल ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों वैभव गर्ग और सौरभ गर्ग से उधार का तगादा किया तो तीन महीने में रकम लौटाने का आश्वासन मिला था.

तगादा करने गए पति का मिला था शव

प्रीति मित्तल का आरोप है कि पति से आरोपियों ने कई बार रुपये देने का वादे किया. 17 फरवरी 2020 को उनके पति रुपये लेने गए, तो सौरभ और वैभव ने उन्हें अगले दिन सुबह आठ बजे बुलाया. 18 फरवरी 2020 को वह रुपये लेने गए. मनोज मित्तल नीरज डेयरी पहुंचे. यहां से वैभव और सौरभ उन्हें अपने घर मदिया कटरा ले गए, जहां से फिर वह लौटकर नहीं आए. उसी दिन दोपहर में पति का शव गोकुल बैराज, मथुरा के गेट नंबर 14 पर मिला था.

पुलिस के सुनवाई न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

प्रीति मित्तल ने आरोप लगाया कि वैभव, सौरभ और उनकी मां लक्ष्मी देवी ने मनोज मित्तल की योजना बनाकर हत्या की और शव फेंक दिया. उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन दिवंगत विधायक के बेटे होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस को चेकों की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पंचायत हुई, अब मुकदमा दर्ज

पीड़िता प्रीति मित्तल का कहना है कि रुपये के लेनदेन को लेकर भाजपा विधायक की मौत के बाद नीरज डेयरी पर कई बार हंगामा हुआ है. कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें कई बार पंचायत भी हो चुकी है. वहीं थाना लोहामंडी पुलिस ने अदालत के आदेश पर दिवंगत विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों सौरभ, वैभव और पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आगरा: ताजनगरी के दिवंगत पूर्व विधायक जगन प्रसाद के बेटे और पत्नी हत्या के आरोप में फंस गए हैं. थाना लोहामंडी पुलिस ने अदालत के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों सौरभ, वैभव गर्ग और पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और साक्ष्य नष्ट करने की का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है.

पांच बार विधायक रहे दिवंगत जगन प्रसाद गर्ग के परिवार पर खंडेलवाल कालोनी, रिंग रोड निवासी प्रीति मित्तल ने आरोप लगाया है. प्रीति मित्तल ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें लिखा है कि उनके पति मनोज मित्तल से भाजपा के विधायक रहे जगन प्रसाद गर्ग ने दस लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बदले में दो चेक पांच-पांच लाख रुपये देना बैंक के दिए थे. सन 2019 में विधायक जगन प्रसाद गर्ग की मौत होने पर पति मनोज मित्तल ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों वैभव गर्ग और सौरभ गर्ग से उधार का तगादा किया तो तीन महीने में रकम लौटाने का आश्वासन मिला था.

तगादा करने गए पति का मिला था शव

प्रीति मित्तल का आरोप है कि पति से आरोपियों ने कई बार रुपये देने का वादे किया. 17 फरवरी 2020 को उनके पति रुपये लेने गए, तो सौरभ और वैभव ने उन्हें अगले दिन सुबह आठ बजे बुलाया. 18 फरवरी 2020 को वह रुपये लेने गए. मनोज मित्तल नीरज डेयरी पहुंचे. यहां से वैभव और सौरभ उन्हें अपने घर मदिया कटरा ले गए, जहां से फिर वह लौटकर नहीं आए. उसी दिन दोपहर में पति का शव गोकुल बैराज, मथुरा के गेट नंबर 14 पर मिला था.

पुलिस के सुनवाई न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

प्रीति मित्तल ने आरोप लगाया कि वैभव, सौरभ और उनकी मां लक्ष्मी देवी ने मनोज मित्तल की योजना बनाकर हत्या की और शव फेंक दिया. उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन दिवंगत विधायक के बेटे होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस को चेकों की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पंचायत हुई, अब मुकदमा दर्ज

पीड़िता प्रीति मित्तल का कहना है कि रुपये के लेनदेन को लेकर भाजपा विधायक की मौत के बाद नीरज डेयरी पर कई बार हंगामा हुआ है. कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें कई बार पंचायत भी हो चुकी है. वहीं थाना लोहामंडी पुलिस ने अदालत के आदेश पर दिवंगत विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों सौरभ, वैभव और पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.