आगराः जिले में बिजली चोरी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. इन शिकायतों के मद्देनजर बिजली विभाग की टीम भी मुस्तैद हो गई है. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. जो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
मीटर बायपास करके बिजली चोरी
जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व एसडीओ बाह ने किया. बिजली विभाग की टीम को तीन दर्जन विद्युत उपभोक्ता मीटर बायपास करके विद्युत चोरी करते मिले. वहीं, एक दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिए गए थे, उनके यहां चोरी से बिजली कटिया डालकर चलती हुई मिली. विभाग की टीम ने 4 दर्जन विद्युत चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जारी रहेगी कार्रवाई
दरअसल शासन के आदेश पर बिजली विभाग की टीम शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बाह क्षेत्र के तहत कस्बा बाह में विद्युत उपखंड अधिकारी बाह धर्मेंद्र कुमार राजपूत के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रयाग सिंह ,नीरज कुशवाह एवं होश राम सिंह ने अपने अधीनस्थ कार्मियों की टीम के साथ गुरुवार रात में अभियान चलाया. टीम की चेकिंग के दौरान बाह टाउन में तीन दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के यहां मीटर में आने वाली केबल को काटकर अथवा मीटर में आने वाली केबल के अतिरिक्त एक केबल और कटिया के रूप में जोड़कर बिजली चोरी करते पाया गया. बिजली का बिल बकाया होने पर पहले एक दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे. चेकिंग के दौरान उनके यहां कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए मिली. चार दर्जन विद्युत चोरों के खिलाफ अवर अभियंता प्रयाग सिंह ने एंटी थेफ्ट थाना कमला नगर आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है. उपखंड अधिकारी बाह धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने कहा की बाह टाउन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए लाइन हानियों को कम करने के लिए विद्युत विभाग दिन-रात कार्य कर रहा है. जब तक नगर में विद्युत चोरी नहीं रुकती है तब तक विद्युत विभाग की टीम की कार्रवाई जारी रहेगी.