आगरा: जनपद ग्वालियर रोड कस्बा इटोरा में रविवार को व्यवसाई का शव दुकान के अंदर लटका मिला है. जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. हालांकि इस मामले में परिजनों का कहना है कि जब भी कर्ज होता था तो वह इसी तरह घर से गायब हो जाता था. लेकिन किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या कर लेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजन दीपक शर्म के मुताबिक 32 वर्षीया आकाश शर्मा पुत्र मन्नालाल शर्मा निवासी नगला इमली थाना इरादत नगर के रहने वाला था. इटोरा चौराहे पर किराए की दुकान लेकर कबाड़े का कारोबार करता था. छोटे छोटे कबाड़े वालों से वह कवाड़ा खरीदा था. अक्सर कर्ज में रहता था. जिसके चलते वह घर से गायब भी रहा करता था. इसी के चलते वह पिछले 8 दिन से गायब चल रहा था. जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने दुकान की साफ सफाई के लिए रविवार को दुकान को खोला तो देखा आकाश शर्मा का शव दुकान में था. जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया.
इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पीआरबी 08 के साथ-साथ ककुआ चौकी प्रभारी अमित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता मुन्नालाल ने बताया है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. कारोबार में घाटा पड़ने पर पहले भी आकाश कई दिनों तक गायब रहता था. जिसका कर्जा उन्होंने स्वयं चुकाया है. एक बार फिर जब आकाश गायब हुआ तो उन्होंने सोचा कि शायद कर्ज के चलते वह गायब हो गया है. परंतु जब उन्होंने रविवार को दुकान खोलकर देखी है तो बेटे का शव दुकान के अंदर मिला. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक आकाश के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
यह भी पढ़ें- Lucknow Molestation Case: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को अगवाकर फेंका