ETV Bharat / state

आगरा: बसपा जिला पंचायत सदस्य के भाइयों ने महिला को दी धमकी, वीडियो वायरल

आगरा में कुछ दबंगों ने महिला को धमकाने का प्रयास किया. ये दबंग महिला की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. दोनों ही दबंग बसपा जिला पंचायत सदस्य के भाई हैं. महिला को धमकाने की इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

agra
महिला को धमकाते दबंग.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:29 PM IST

आगरा: जिले में बसपा जिला पंचायत सदस्य के भाईयों ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से हथियारों के दम पर महिला को धमकाया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

agra
महिला को धमकाते दबंग.

शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मलपुरा के गढ़ी माधव के बसपा जिला पंचायत सदस्य शिव रघुवंशी के भाई भोले और अमरनाथ ने साथी राजेश के साथ इरादतनगर के करोधरा गांव की रहनेवाली मंजू के खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दबंगों ने अवैध बंदूक लहराकर महिला को धमकी दी और वहां से फरार हो गए.

इनकी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की तहरीर पर थाना इरादतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 504, 506 और 147 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उनसे अवैध हथियार बरामद करने के बाद आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई जाएंगी.

आगरा: जिले में बसपा जिला पंचायत सदस्य के भाईयों ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से हथियारों के दम पर महिला को धमकाया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

agra
महिला को धमकाते दबंग.

शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मलपुरा के गढ़ी माधव के बसपा जिला पंचायत सदस्य शिव रघुवंशी के भाई भोले और अमरनाथ ने साथी राजेश के साथ इरादतनगर के करोधरा गांव की रहनेवाली मंजू के खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दबंगों ने अवैध बंदूक लहराकर महिला को धमकी दी और वहां से फरार हो गए.

इनकी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की तहरीर पर थाना इरादतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 504, 506 और 147 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उनसे अवैध हथियार बरामद करने के बाद आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.