ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर - आगरा में बच्चों का विवाद

आगरा जिले में बच्चों के मामूली विवाद पर परिवार के बड़े सदस्य आपस में भिड़ गए. इस दौरान बडे़ भाई ने गोली चला दी, जो छोटे भाई की पत्नी के लग गई. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी बड़ा भाई फरार है.

etv bharat
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 21, 2023, 4:51 PM IST

आगराः जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में बड़े भिड़ गए. दोनों भाईयों के परिवार में खूब गाली-गलौज और हाथापाई हुई. गुस्साया बड़ा भाई लाइसेंसी बंदूक ले आया और उसने तीन गोलियां चलाईं. गोली लगने से छोटे भाई की पत्नी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी फरार हो गया है.

जानकारी के अनुसार जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के चोटना गांव में रहने वाली सोनम पत्नी राजकुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि उसके जेठ ने उसे गोली मारी है. गोली उसकी पीठ में लगी है. पीड़िता सोनम का आरोप है कि 'जेठ दबंग है. आए दिन विवाद करता है. बात बात पर लाइसेंसी बंदूक निकाल लाता है. बच्चों में विवाद होने पर जेठ अपनी लाइसेंसी बंदूक ले आया. उसने ताबड़तोड़ तीन गोली चलाईं, जिसमें दो गोली मिस हो गईं. एक गोली उसकी पीठ में लगी है. गोली लगते ही सोनम जमीन पर गिर गई. वह खून से लथपथ हो गई. यह देखकर परिजन घबरा गए. आनन फानन में सोनम को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया'.

वहीं, इस मामले में एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल सोनम की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी थी. बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें परिवार के बड़े लोग उलझ गए. गुस्से में जेठ ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई थी. घायल सोनम का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. अभी घायल की ओर से तहरीर नहीं मिली है. आरोपी जेठ फरार है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में कन्नौज के शख्स ने कर ली आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

आगराः जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में बड़े भिड़ गए. दोनों भाईयों के परिवार में खूब गाली-गलौज और हाथापाई हुई. गुस्साया बड़ा भाई लाइसेंसी बंदूक ले आया और उसने तीन गोलियां चलाईं. गोली लगने से छोटे भाई की पत्नी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी फरार हो गया है.

जानकारी के अनुसार जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के चोटना गांव में रहने वाली सोनम पत्नी राजकुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि उसके जेठ ने उसे गोली मारी है. गोली उसकी पीठ में लगी है. पीड़िता सोनम का आरोप है कि 'जेठ दबंग है. आए दिन विवाद करता है. बात बात पर लाइसेंसी बंदूक निकाल लाता है. बच्चों में विवाद होने पर जेठ अपनी लाइसेंसी बंदूक ले आया. उसने ताबड़तोड़ तीन गोली चलाईं, जिसमें दो गोली मिस हो गईं. एक गोली उसकी पीठ में लगी है. गोली लगते ही सोनम जमीन पर गिर गई. वह खून से लथपथ हो गई. यह देखकर परिजन घबरा गए. आनन फानन में सोनम को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया'.

वहीं, इस मामले में एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल सोनम की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी थी. बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें परिवार के बड़े लोग उलझ गए. गुस्से में जेठ ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई थी. घायल सोनम का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. अभी घायल की ओर से तहरीर नहीं मिली है. आरोपी जेठ फरार है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में कन्नौज के शख्स ने कर ली आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.