आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव विष्णुपुरा में कानपुर नगर से बारात पहुंची थी. शादी की रस्मों के बीच दुल्हन ने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बारातियों में हड़कंप मच गया. वहीं दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उसकी जगह दूसरा लड़का दूल्हा बनकर शादी करने आया है, जिसके कारण पसंद नहीं आने पर दुल्हन ने शादी से इनकार किया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के गांव भगवतपुर निवासी जयप्रकाश पुत्र जयराम की कुछ दिनों पूर्व बाह थाना क्षेत्र के गांव विष्णुपुरा निवासी हाकिम की पुत्री से विवाह तय हुआ था. तय कार्यक्रम के मुताबिक दूल्हा जयप्रकाश अपने परिजनों एवं बारातियों के साथ रविवार शाम को विष्णुपुरा गांव पहुंचा, जहां शादी की रस्मों के बीच दूल्हे का घुड़चढ़ी कार्यक्रम नाच गानों के बीच धूमधाम से हुआ. उसके बाद रात को बारातियों ने खाना पीना खाया.
दुल्हन ने शादी से किया मना
शादी के मंडप के नीचे विवाह की रस्में चल रही थीं. इसी बीच सात फेरों की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से मना कर दिया और शादी करने से इनकार करने लगी. अचानक दुल्हन के शादी से इनकार करने पर बारातियों में हड़कंप मच गया. सभी ने दुल्हन से शादी से इनकार करने का कारण पूछा जिस पर उसने कारण बताने से मना कर दिया. दुल्हन से दूल्हे के परिजनों द्वारा काफी मिन्नतें की गईं, लेकिन दुल्हन नहीं मानी, जिस पर दूल्हा और परिजन बारातियों को लेकर बाह थाना पहुंचे, जहां पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया है. दुल्हन के परिजनों के खिलाफ दूल्हे के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.