ETV Bharat / state

आगरा: सिरफिरे प्रेमी ने की थी प्रेमिका के पिता की हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा - ताजनगरी

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पिता को अपनी बेटी की शादी सिरफिरे आशिक से न करने पर इसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ा. आरोपी सिरफिरे आशिक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है.

etv bharat
सिरफिरे प्रेमी ने की थी प्रेमिका के पिता की हत्या.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:44 PM IST

आगरा: ताजनगरी में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मृतक की बेटी से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका की शादी दूसरी जगह कर दी गई. इतना ही नहीं ससुराल में प्रेमिका की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उसने प्रेमिका के पिता की हत्या करने की ठान ली थी.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

9 फरवरी 2020 को थाना सिकंदरा के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक नाले में बबलू (45) धर्मवीर की डेड बॉडी मिली थी. वह महल सिकंदरा का रहने वाला था. मृतक की पत्नी सूरजमुखी ने सिकंदरा थाना में गांव के तुलसीदास उर्फ कांची और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने टीम गठित की, जिसने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिथुन निवासी सागर पाड़ा, सदर (धौलपुर, राजस्थान) ने खुलासा किया कि बबलू उर्फ धर्मवीर की बेटी से उसके संबंध थे.

वे दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बबलू ने बेटी की शादी दूसरी जगह कर दी. इसके बाद वह और प्रेमिका घर से भाग गए. मृतक उसे यह कह कर के लाया था कि दोनों की कोर्ट मैरिज करा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- 'द आगरा ताज कार रैली' में फर्राटा भरेंगे देश भर के कार रेसर

उसने अपनी बेटी को उसके ससुराल भेज दिया, जहां पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इससे वह परेशान हो गया और ठान लिया कि अब बबलू को नहीं छोड़ेगा. जिसके लिए उसने दोस्त तुलसीराम के साथ एक फरवरी को बबलू की हत्या कर दी.

हत्यारोपी मिथुन और तुलसीदास को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया जा रहा है.
-बबलू कुमार, एसएसपी

आगरा: ताजनगरी में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मृतक की बेटी से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका की शादी दूसरी जगह कर दी गई. इतना ही नहीं ससुराल में प्रेमिका की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उसने प्रेमिका के पिता की हत्या करने की ठान ली थी.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

9 फरवरी 2020 को थाना सिकंदरा के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक नाले में बबलू (45) धर्मवीर की डेड बॉडी मिली थी. वह महल सिकंदरा का रहने वाला था. मृतक की पत्नी सूरजमुखी ने सिकंदरा थाना में गांव के तुलसीदास उर्फ कांची और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने टीम गठित की, जिसने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिथुन निवासी सागर पाड़ा, सदर (धौलपुर, राजस्थान) ने खुलासा किया कि बबलू उर्फ धर्मवीर की बेटी से उसके संबंध थे.

वे दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बबलू ने बेटी की शादी दूसरी जगह कर दी. इसके बाद वह और प्रेमिका घर से भाग गए. मृतक उसे यह कह कर के लाया था कि दोनों की कोर्ट मैरिज करा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- 'द आगरा ताज कार रैली' में फर्राटा भरेंगे देश भर के कार रेसर

उसने अपनी बेटी को उसके ससुराल भेज दिया, जहां पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इससे वह परेशान हो गया और ठान लिया कि अब बबलू को नहीं छोड़ेगा. जिसके लिए उसने दोस्त तुलसीराम के साथ एक फरवरी को बबलू की हत्या कर दी.

हत्यारोपी मिथुन और तुलसीदास को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया जा रहा है.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.