आगरा: ताज महोत्सव में बुधवार को बॉलीवुड नाइट में सिंगर कुमार सानू ने प्रस्तुति दी. 90 के दशक के गीतों पर आगरावाले जमकर झूमे. कुमार सानू ने देशभक्ति और बॉलीवुड के गीतों से पूरे पंडाल को सरोबार कर दिया. कुमार सानू ने जैसे ही 'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन' गीत शुरू किया लोग देशभक्ति से ओतप्रोत हो गए.
इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. जैसे ही उन्होंने बाजीगर फिल्म का गीत 'ये काली-काली आंखें', 'बाजीगर ओ बाजीगर' प्रस्तुति दी पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट और सीटी से गूंज उठा. इस दौरान उन्होंने भारतीय सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम काबिले तारीफ है. मेरी दिली तमन्ना है कि मैं उनके बीच जाकर उन्हें आम लोगों की तरह गाना सुनाऊं जिससे उनका भी मनोरंजन हो. इसके लिए मुझे कोई मेहनताना नहीं चाहिए.
कुमार सानू ने बतायाा कि 90 के दशक का मेलोडी लोगों के दिल में बैठा हुआ है. वह दिल से नहीं निकल सकता . आज के लोग उसका सहारा ले रहे हैं, उसे फॉलो कर रहे हैं. इसके बाद कार्यक्रम का समापन उन्होंने भारत माता के जयकारों से किया.