आगरा : ताज महोत्सव में शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर और कव्वाली अल्ताफ राजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सिंगर और कलाकार के भारत नहीं आने से बॉलीवुड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे भी दोनों देशों में तनाव के चलते उन्हें यहां आना ही नहीं चाहिए. वहीं पुलवामा आतंकी हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी प्रस्तुति के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
अल्ताफ राजा ने मीडिया को बताया कि ताज महोत्सव का नाम देश के मेगा इवेंट में शामिल है. यहां पर वो अपनी प्रस्तुति से मौजूद सभी लोगों को खुश करने का प्रयास करेंगे. जब उनसे पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो शहीदों को अपनी प्रस्तुति के जरिए नमन करेंगे. इसके बाद ही आगे कार्यक्रम बढ़ेगा.
जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड की ओर से लगाए प्रतिबंध ठीक हैं या नहीं? क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारत आना चाहिए? इस पर अल्ताफ राजा ने कहा कि दोनों देशों में तनाव है. इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों को यहां नहीं आना चाहिए और उनके यहां नहीं आने से बॉलीवुड पर कोई असर नहीं पड़ेगा.