आगराः जिले के तथाकथित 'मौत की मॉक ड्रिल' वाले पारस हॉस्पिटल के संबंध में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अभी मॉक ड्रिल के दौरान 22 मरीजों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कोरोना संक्रमित महिला और परिजन की व्हाट्सएप चैटिंग ने सभी को हिला दिया है. वाट्सअप चैटिंग में महिला ने टार्चर करने और ऑक्सीजन बंदकर मार डालने की साजिश की बात लिखी थी. इससे यह आशंका बढ़ती जा रही है कि पारस हॉस्पिटल में 26 और 27 अप्रैल की रात कुछ भी ठीक नहीं था. महिला के पति ने न्यू आगरा थाना में हॉस्पिटल संचालक और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है. उसने पुलिस को साक्ष्य बतौर पत्नी की व्हाट्सएप चैटिंग दी.
ये लगाया आरोप
आगरा के राजा की मंडी निवासी सौरभ अग्रवाल ने न्यू आगरा थाना में तहरीर दी है, जिसमें सौरभ ने लिखा है कि 15 अप्रैल-2021 को पत्नी राधिका अग्रवाल को कोरोना संक्रमित होने पर पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. तब हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन व स्टाफ ने तीन लाख रुपये जमा कराए. फिर भी इलाज में लापरवाही बरती गई. जिससे 27 अप्रैल-2021 को राधिका की मौत हो गई. अब हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन का वीडियो वायरल होने से साफ हो गया कि पत्नी राधिका अग्रवाल की ऑक्सीजन बंद करके हॉस्पिटल संचालक और स्टाफ ने की हत्या थी.
चैटिंग में राधिका ने चेताया था
सौरभ अग्रवाल का कहना है कि उनकी पत्नी राधिका अग्रवाल ने अपनी बहन मनीषा अग्रवाल से वाट्सएप मैसेज करके उन्हें स्टाफ द्वारा ऑक्सीजन बंद करने की जानकारी दी थी. उसने मैसेज लिखकर भेजा था कि यहां मारने की प्लानिंग चल रही है. मुझे यहां से कहीं और ले जाओ. रातभर मुझे ऑक्सीजन के लिए टार्चर किया गया.
![वाट्सएप मैसेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-paras-hospital-case-paicent-chaiting-photo-7203925_11062021121810_1106f_1623394090_191.jpg)
![वाट्सएप मैसेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-paras-hospital-case-paicent-chaiting-photo-7203925_11062021121810_1106f_1623394090_155.jpg)
इसे भी पढ़ेंः चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान
यह था पूरा मामला
ताजनगरी में आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित पारस हॉस्पिटल संचालक के डॉ. अरिंजय जैन के सात जून को चार वीडियो वायरल हुए. इसमें डॉ. अरिंजय जैन अपने हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों की पांच मिनट ऑक्सीजन हटाने की 'मॉक ड्रिल' की बात कर रहे हैं. यह 'मॉक ड्रिल' 26 अप्रैल-2021 को हुई थी. उस समय हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे. जिसमें से गंभीर 22 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. इस मामले के तूल पकड़ने और हड़कंप मचने पर जिला प्रशासन ने पारस हॉस्पिटल सील करके डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप तो यह भी लग रहे हैं कि 22 मरीजों की मौत हो गई थी, हालांकि प्रथम दृष्टया तथ्यों के आधार पर अधिकारी 22 मौत की बात स्वीकार नहीं कर रहे.