आगरा: पंचकुइयां क्षेत्र में सदस्यता और वृक्षारोपण अभियान के लिए आये दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने कहा की आजम खान मीडिया में छाए रहने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. उन्होंने जब भारत माता को डायन बोल दिया और वो कभी भी कुछ भी कुछ भी बोल सकते हैं.
उन्नाव रेप कांड पर बोले राज्यमंत्री बीएल वर्मा-
- आजम खान का साथ देने के लिए अखिलेश को खड़ा होना ही था.
- गलत के साथ खड़ा होकर उन्होंने सपा की मानसिकता बताई है.
- सपा के राज में उन्होंने जो किया है, वो सब निकल कर बाहर आ रहा है.
- उन्नाव रेपकांड की पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में भी बात की.
- उन्होंने कहा कि कुलदीप सेंगर मूलतः बसपा के विधायक हैं.
- वो दो बार बसपा से विधायक रहे, अभी भाजपा से विधायक थे.
- वो अलग बात है कि हम उन्हें समझ नहीं पाए, पर उनका निलम्बन पहले ही हुआ था.
- उनके दोषी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो दोषी हैं और उनपर कड़ी कार्यवाही की जा रही है.