ETV Bharat / state

आगरा: भाजयुमो बृज क्षेत्र अध्यक्ष पर 4 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप, जानें पूरा मामला - भाजयुमो उपाध्यक्ष पद से अंशुल राणा निष्कासित

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बृज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम पर 4 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले अंशुल राणा का हाल ही में भाजयुमो के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है.

अध्यक्ष मनीष गौतम.
अध्यक्ष मनीष गौतम.
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:17 PM IST

आगरा: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बृज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम पर 4 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला भी भाजयुमो का उपाध्यक्ष रहा है. जिसके बाद अब भाजयुमो की किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं. इधर, आरोप लगाने वाला बैकपुट पर आ गया है. जबकि, इस बारे में बृज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से इस बारे में अवगत कराया है. जिससे इस मामले में सख्त कार्रवाई हो. मगर, देखने की बात यह है कि, सोमवार को ही भाजयुमो के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ है. जिसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएमबृजेश पाठक और अन्य नेताओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को नेतृत्व और अनुशासन का पाठ पढ़ाया था.

फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशीय प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को संपन्न हुआ है. इसके बाद भाजयुमो के बृज क्षेत्र के पदाधिकारियों में एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है. भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किए गए उपाध्यक्ष अंशुल राणा ने भाजयुमो क्षेत्र अध्यक्ष पर लगभग 4 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि, प्रदेशीय प्रशिक्षण वर्ग के लिए चंदा किया गया. जिसमें 200 से ज्यादा व्यापारियों से 2-2 लाख रुपये की वसूली की गई. इस वसूली को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है. जो, भाजयुमो की फजीहत करा रहा है.

यूं खुलकर सामने आई रार
भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. जिसमें ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अंशुल राणा को युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के दायित्व से मुक्त होने की घोषणा की. इसके बाद अंशुल राणा ने भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया. जिसमें आरोप लगाया कि, मनीष गौतम और उसके गुर्गों ने लगभग 200 व्यापारियों से दो 2-2 लाख लिए गए हैं. और कार्यकर्ताओं से भी ₹1 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इसका उन्होंने विरोध किया जिसके चलते बने युवा मोर्चा की टीम से निकाल दिया गया.

5 घंटे में भूले अनुशासन का पाठ
ताजनगरी में भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में युवाओं को नैतिक जिम्मेदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा के शीर्ष नेता आए. मगर, 5 घंटे बाद ही भाजयुमो पदाधिकारियों ने अनुशासन तार तार होता हो गया. क्योंकि, इससे पार्टी की छीछालेदर हो रही है.

इसे भी पढे़ं-आगरा: बीजेपी सांसद का बनाया फेक फेसबुक आईडी, परिचितों से मांगे पैसे

आगरा: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बृज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम पर 4 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला भी भाजयुमो का उपाध्यक्ष रहा है. जिसके बाद अब भाजयुमो की किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं. इधर, आरोप लगाने वाला बैकपुट पर आ गया है. जबकि, इस बारे में बृज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से इस बारे में अवगत कराया है. जिससे इस मामले में सख्त कार्रवाई हो. मगर, देखने की बात यह है कि, सोमवार को ही भाजयुमो के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ है. जिसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएमबृजेश पाठक और अन्य नेताओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को नेतृत्व और अनुशासन का पाठ पढ़ाया था.

फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशीय प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को संपन्न हुआ है. इसके बाद भाजयुमो के बृज क्षेत्र के पदाधिकारियों में एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है. भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किए गए उपाध्यक्ष अंशुल राणा ने भाजयुमो क्षेत्र अध्यक्ष पर लगभग 4 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि, प्रदेशीय प्रशिक्षण वर्ग के लिए चंदा किया गया. जिसमें 200 से ज्यादा व्यापारियों से 2-2 लाख रुपये की वसूली की गई. इस वसूली को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है. जो, भाजयुमो की फजीहत करा रहा है.

यूं खुलकर सामने आई रार
भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. जिसमें ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अंशुल राणा को युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के दायित्व से मुक्त होने की घोषणा की. इसके बाद अंशुल राणा ने भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया. जिसमें आरोप लगाया कि, मनीष गौतम और उसके गुर्गों ने लगभग 200 व्यापारियों से दो 2-2 लाख लिए गए हैं. और कार्यकर्ताओं से भी ₹1 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इसका उन्होंने विरोध किया जिसके चलते बने युवा मोर्चा की टीम से निकाल दिया गया.

5 घंटे में भूले अनुशासन का पाठ
ताजनगरी में भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में युवाओं को नैतिक जिम्मेदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा के शीर्ष नेता आए. मगर, 5 घंटे बाद ही भाजयुमो पदाधिकारियों ने अनुशासन तार तार होता हो गया. क्योंकि, इससे पार्टी की छीछालेदर हो रही है.

इसे भी पढे़ं-आगरा: बीजेपी सांसद का बनाया फेक फेसबुक आईडी, परिचितों से मांगे पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.