आगरा: राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है. भाजपा लगातार राजस्थान की गहलोत सरकार को घेर रही है. अब फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने गहलोत सरकार के साथ ही कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है.
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि राजस्थान में लगातार कानून व्यवस्था खराब हो रही है. पहले करौली फिर जोधपुर और अब जालौर की घटना से राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है. कांग्रेस और विपक्ष को हाथरस जाने की चिंता रहती है. पूरा देश जानता है कि, यूपी में कानून व्यवस्था नजीर है. सीएम योगी बेहद सख्त है. कानून का राज कायम है. मगर, राजस्थान के जालौर में एक दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है. तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अपने मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार से बात करने की फुर्सत नहीं है और न ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को राजस्थान जाने का समय है.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते कहा कि ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका गांधी राजस्थान के जालौर में दलित की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चुप बैठी हैं. राजस्थान सरकार में कानून व्यवस्था खराब है. अपराध, सांप्रदायिक हिंसा और जातिगत हिंसा रोकने में गहलोत सरकार नाकाम है. इसलिए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान की ओर ध्यान देना चाहिए. वहां की जनता को जबाव दे. इतना ही नहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को इन घटनाओं को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढे़ं- दलित छात्र मौत मामले में घिरी राजस्थान सरकार, पीड़ित परिवार से मिलेगा बसपा प्रतिनिधि मंडल