आगरा : आगरा में गंगा जल परियोजना पूर्ण तरीके से 2019 में शुरू हुई थी. जिसके बाद बीजेपी सरकार ने यह दावा किया था कि आगरा में गंगाजल हर घर तक पहुंच चुका है. और यही दावा जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरएस यादव भी करते हैं. उनका कहना है कि जरूरत से ज्यादा आगरा वासियों को पानी की सप्लाई दी जा रही है. वाटर वर्क्स की पाइपलाइन जहां तक है, वहां तक सप्लाई भी दी जा रही है. लेकिन उन दावों की पोल खुद भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने खोलकर रख दी. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जिन लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहीं, वहां 2022 चुनाव से पहले गंगाजल व सीवर कनेक्ट व्यवस्था जल्द करा दी जाएगी.
गंगाजल के लिए किया अथक प्रयास और खुद के ही क्षेत्र में नसीब नहीं गंगाजल
दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने गंगाजल परियोजना के लिए विधायक बनते ही कार्य शुरू कर दिया. विधायक के अथक प्रयासों से आगरा में गंगाजल परियोजना आई. लेकिन उन्हीं के क्षेत्र में लोगों को गंगाजल की एक बूंद नसीब तक नहीं हुई. जिसके लिए विधायक ने ऐलान किया कि 2022 चुनाव से पहले गंगाजल परियोजना के तहत उनके क्षेत्र वासियों को गंगाजल मिल जाएगा.
इसे भी पढे़ं- UP Assembly Election 2022: इस वजह से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं गए मुलायम-अखिलेश
हर नई परियोजना के लिए सड़क ना खोदने के दिए निर्देश
गंगा जल परियोजना के साथ जल्द ही सीवर कनेक्शन को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. विधायक ने कहा की बिना खुदाई के किसी भी तरह से बड़ी-बड़ी पाइपलाइन नहीं डाली जा सकती. कहा एक बार गंगाजल के लिए एक बार सीवर लाइन डालने के लिए, मतलब बार-बार सड़कों की खुदाई ना की जाए. उनका कहना था कि वैसे ही गंगाजल की पाइपलाइन के लिए शहर में सड़कें खोदी जा रही हैं, तो साथ ही साथ सीवर लाइन क्षेत्र में पाइप डालकर आम जनता को सुविधा उपलब्ध करायी जाए. इससे बार-बार सड़कों का निर्माण कार्य भी नहीं करना पड़ेगा.