ETV Bharat / state

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की नींव बनने से पहले ही सियासत शुरू, BJP विधायक ने की नाम बदले की मांग

author img

By

Published : May 5, 2022, 10:41 PM IST

Updated : May 6, 2022, 2:42 PM IST

आगरा में मेट्रो बनाने का काम जारी है. मेट्रो की भूमिगत स्टेशन जामा मस्जिद की नींव रखने से पहले ही इस राजनीति शुरू हो गई है. भूमिगत बनने वाली इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है.

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की नींव बनने से पहले ही सियासत शुरू
आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की नींव बनने से पहले ही सियासत शुरू

आगरा : आगरा में मेट्रो बनाने का काम जारी है. मेट्रो की भूमिगत स्टेशन जामा मस्जिद की नींव रखने से पहले ही इस राजनीति शुरू हो गई है. भूमिगत बनने वाली इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. गुरुवार को बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की.

बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर मेट्रो स्टेशन रखे जाने की मांग की है. डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के समय का है. इसलिए मेट्रो स्टेशन का नाम इसी नाम से होना चाहिए. इस बारे में डिप्टी सीएम ने मेट्रो परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को विधायक की मांग को प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही. वहीं, मीडिया से बात करते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने की मांग की गई है. इस पर प्रस्ताव आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की नींव बनने से पहले ही सियासत शुरू

गौरतलब है कि सूबे के डिप्टी सीएम व आगरा मंडल के प्रभारी मंत्री ​केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार दोपहर आगरा का दौरा किया. आगरा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के एलिवेटिड ट्रैक और स्टेशन के कार्य का जायजा लिया. इस पर अवसर पर आगरा मेट्रो परियोजना के प्रोजेक्ट के डॉयरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने पूरी जानकारी डिप्टी सीएम को दी.

वहीं, बीजेपी विधायक डॉ.जीएस धर्मेश ने बताया कि उन्होंने भूमिगत मेट्रो ट्रैक पर बनाए जाने वाले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम प्राचीन श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के नाम से रखनए की मांग की है. श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा कि, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक की मांग पर डिप्टी सीएम ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर मंदिर किए जाने के लिए मेट्रो अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने इसको लेकर आश्वस्त किया है. यह अच्छी खबर है. महंत योगेश पुरी ने कहा कि, वह डिप्टी सीएम और भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का आभार व्यक्त करते हैं.

इसे पढे़ं- सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

आगरा : आगरा में मेट्रो बनाने का काम जारी है. मेट्रो की भूमिगत स्टेशन जामा मस्जिद की नींव रखने से पहले ही इस राजनीति शुरू हो गई है. भूमिगत बनने वाली इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. गुरुवार को बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की.

बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर मेट्रो स्टेशन रखे जाने की मांग की है. डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के समय का है. इसलिए मेट्रो स्टेशन का नाम इसी नाम से होना चाहिए. इस बारे में डिप्टी सीएम ने मेट्रो परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को विधायक की मांग को प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही. वहीं, मीडिया से बात करते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने की मांग की गई है. इस पर प्रस्ताव आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की नींव बनने से पहले ही सियासत शुरू

गौरतलब है कि सूबे के डिप्टी सीएम व आगरा मंडल के प्रभारी मंत्री ​केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार दोपहर आगरा का दौरा किया. आगरा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के एलिवेटिड ट्रैक और स्टेशन के कार्य का जायजा लिया. इस पर अवसर पर आगरा मेट्रो परियोजना के प्रोजेक्ट के डॉयरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने पूरी जानकारी डिप्टी सीएम को दी.

वहीं, बीजेपी विधायक डॉ.जीएस धर्मेश ने बताया कि उन्होंने भूमिगत मेट्रो ट्रैक पर बनाए जाने वाले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम प्राचीन श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के नाम से रखनए की मांग की है. श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा कि, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक की मांग पर डिप्टी सीएम ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर मंदिर किए जाने के लिए मेट्रो अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने इसको लेकर आश्वस्त किया है. यह अच्छी खबर है. महंत योगेश पुरी ने कहा कि, वह डिप्टी सीएम और भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का आभार व्यक्त करते हैं.

इसे पढे़ं- सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

Last Updated : May 6, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.