आगराः जनपद के पनवारी कांड में न्यायालय द्वारा आरोप मुक्त किए जाने के बाद फतेहपुर सीकरी के बीजेपी ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान 6 अगस्त को वाल्मीकि समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. जिसके विरोध में वाल्मीकि महापंचायत ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया कि एक विशेष समुदाय के लिए विधायक द्वारा आपत्तिजनक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया है.
वाल्मीकि महापंचायत के लोगों ने साफ शब्दों में कहा यदि बीजेपी विधायक बाबूलाल चौधरी के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत धारा 3 (10 )के तहत कार्यवाही नहीं हुई, तो वाल्मीकि समाज सफाई व्यवस्था बंद कर देगा. जिसका जिम्मेदार प्रशासन और शासन होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप