आगरा: जनपद में चांदी व्यापारी की हत्या की वजह भाजपा नेता टिंकू भार्गव का एकतरफा प्यार था. एकतरफा प्यार में टिंकू भार्गव ने दोस्ती में दगा किया और दोस्त की मदद से चांदी व्यापारी नवीन वर्मा की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार भाजपा नेता टिंकू और उसके दोस्त अनिल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है. वहीं, आगरा में भाजपा संगठन ने अब सिरफिरे भाजपा नेता की इस हरकत से उससे पल्ला झाड़ लिया. भाजपा की ओर यह तर्क दिया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता टिंकू भार्गव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत भी मिल रही थीं.
यह भी पढ़ें:बीजेपी नेता ने की चांदी व्यापारी की हत्या, सिर कर दिया धड़ से अलग
आगरा एएसपी सत्य नारायण ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी टिंकू भार्गव ने खुलासा किया कि चांदी व्यापारी नवीन उसका दोस्त था. उसका नवीन के घर आना जाना था. इसी दौरान उसकी पत्नी से एकतरफा प्यार करने लगा. वह नवीन की पत्नी से शादी करना चाहता था. इसलिए नवीन को रास्ते से हटाना की योजना बनाई थी. पुलिस से बचने के लिए ग्लब्स पहनकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से नवीन के गोली मारी थी. उसके शरीर से कपड़े भी ग्लब्स पहनकर ही उतारे. जिससे लाइसेंसी पिस्टल और छूरे पर फिंगर प्रिंट नहीं आए. एएसपी ने बताया कि टिंकू की शर्ट पर जो खून लगा मिला है. उसकी भी फोरेंसिक लैब में जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें:नवीन की हत्या से टूट गया परिवार, परिजनों ने हत्यारों के लिए की फांसी की मांग
एसएसपी सत्य नारायण के अनुसार सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह तरकारी वाली गली लोहामंडी निवासी चांदी व्यापारी नवीन वर्मा की हत्या में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष टिंकू भार्गव और उसके साथी अनिल को दबोचा है. भाजपा नेता टिंकू और अनिल अपने साथ कार से गुरुवार दोपहर नवीन वर्मा ले गए थे. टिंकू अपने दोस्त की कार मांग कर ले गया था. इसकी नंबर प्लेट भी बदल दी थी. गुरुवार रात आठ बजे नवीन वर्मा की पत्नी से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद नवीन और टिंकू का फोन बंद हो गया. भाजपा नेता टिंकू ने साथी की मदद से नशे में धुत नवीन वर्मा के सिर में गोली मारकर हत्या की. इसके बाद पहचान छिपाने और खुद को बचाने के लिए खौफनाक यह प्लान बनाया था. इसके तहत ही छुरे से टिंकू और अनिल ने नवीन का सिर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को अरसेना के पास जंगल में फेंक दिया. वहीं, सिर यमुना में फेंकने की प्लानिंग की थी. पुलिस ने टिंकू और अनिल को गिरफ्तार करके कार से लाइसेंसी पिस्टल, छूरा और अन्य सामान बरामद किया है.
वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने बताया कि टिंकू भार्गव पूर्व में अनुसूचित माोर्चा जिलाध्यक्ष था. मगर, उसने ढाई से तीन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह पार्टी में किसी भी पद पर नहीं था. टिंकू भार्गव के खिलाफ पूर्व में कई शिकायतें भी मिली थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप