आगरा: सीएम योगी आज आगरा आ रहे हैं. वो फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 'प्रभावी मतदाता संवाद' और डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे. इन तीनों विधानसभा में भाजपा ने मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशियों पर दांव खेला है. जिसकी वजह से पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. बताया गया कि आज सीएम दोपहर के दौरान आगरा पहुंचेंगे और सबसे पहले फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के किरावली में जनसंपर्क और 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद शाम करीब चार बजे वो एत्मादपुर विधानसभा में 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम के साथ ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. भाजपा अब पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार पर विशेष जोर दे रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार जिलों में जाकर प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं.
यहां पर होगा कार्यक्रम, तैयारी पूरी
सीएम योगी आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे किरावली पहुंचेंगे, जहां रामवीर क्रीड़ा स्थल पर 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम है. भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल के लिए जनसंपर्क भी करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे सीएम योगी फतेहाबाद विधानसभा के शमशाबाद में जीआर कॉस्मिक स्कूल में जनसंपर्क के लिए पहुंचेंगे. और यहां से फिर शाम 4 बजे एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा में 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम के साथ ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें - कानपुर कैंट की सीट पर कमल खिलाने दो फरवरी को आ रहे अमित शाह...
तीनों विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर
भाजपा ने आगरा में 5 मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. फतेहपुर सीकरी में जहां भाजपा ने मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का टिकट काटकर पूर्व विधायक बाबूलाल को मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल का मुकाबला रालोद प्रत्याशी बृजेश चाहर और बसपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत से है. इसके साथ ही भाजपा ने फतेहाबाद विधानसभा के मौजूदा विधायक जितेंद्र वर्मा का टिकट काटकर बसपा से आए छोटेलाल वर्मा को टिकट दिया. वहां पर भी सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित और बसपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह से भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा की सीधी टक्कर है. यहां त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दे रहा है.
वहीं, भाजपा के मौजूदा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का टिकट काटकर एत्मादपुर विधानसभा में बसपा से आए डॉ. धर्मपाल सिंह को मैदान में उतारा है. यहां पर डॉ. धर्मपाल सिंह की सपा ने शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह चौहान और भाजपा से बसपा में शामिल हुए प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल से कांटे की टक्कर दी है. तीनों ही विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों की प्रतिद्वंद्वियों से सीधी टक्कर है. इसलिए सीएम योगी को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप