आगराः जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कंटनेर ने बाइक सवार महिला और पुरुष को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, थाना एत्मादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर ने मोटर साइकिल सवार महिला और पुरुष को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की वजह से आगरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाला मार्ग 30 मिनट तक बंद रहा. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कंटेनर को रुकवाकर कंटेनर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ेंः तुलसी घाट पर डूबने से मेडिकल की पढ़ायी करने वाले दो छात्रों की मौत
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक पुरुष की जेब से मिले आधार कार्ड के मुताबिक उसका नाम अमर सिंह निवासी सिकंदरा का है. वहीं मृतक महिला से पुरुष के रिश्ते की जानकारी नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार वालियन ने बताया कि जेब में मिले कागजात के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप